अगर ग्लास टूटने के बाद भी घर में शांति है

तो समझ लीजिए ग्लास मम्मी से टूटा है.

दुकानदार : कैसा सूट दिखाऊं ?महिला : पड़ोसन तड़प – तड़प कर दम तोड़ दे ऐसा ……😝😜😝😜😝😜

यह भी पढ़ें: Video: खाना नहीं दिया तो ड्राइवर ने रेस्टोरेंट में घुसा दिया ट्रक, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

महिला : सेठ जी लाल मिर्च देना।

सेठ (पास खडे नौकर से) : हरी मिर्च देना.

महिला : सेठ जी मैने लाल मिर्च बोली है.

सेठ : हरी मिर्च देना जल्दी.

महिला(गुस्से से लाल) : सेठ तुम पागल हो क्या? मैने लाल मिर्च मांगी है.

सेठ : बहिन जी ज्यादा गुस्सा मत करो..

ठण्ड रखो ठण्ड…..लाल मिर्च ही देंगे.

.

.

.

.

.

‘हरि’ तो इस नौकर का नाम है!!

एक बेरोजगार युवक का इंटरव्यू लेते हुए कंपनी के मैंनेजर ने पूछा- क्यों

साइकिल चलाना जानते हो?

युवक (मैंनेजर से)- जी हां.

मैंनेजर (युवक से)- क्या कभी हवाई जहाज चलाने का अनुभव है?

युवक (मैंनेजर से)- बिल्कुल है.

मैंनेजर (युवक से)- तुम्हें कंपनी में सैल्समैंन के पद पर नियुक्त किया

जाएगा, इसलिए यह बताओ कि क्या कभी जरूरत पड़ेगी तो झूठ बोल

सकते हो?

युवक (मैंनेजर से)- मैं इतनी देर से झूठ ही तो बोल रहा हूं.

😀🤪😀🤪

यह भी पढ़ें: ब्लिंकिट ने मैन्स अंडरवियर की जगह शख्स को भेजी ब्रा और पेंटी, जमकर वायरल हो रही पोस्ट

 

कर्मचारी अपने साहब से – साहब, आप ऑफिस में शादीशुदा आदमियों को ही क्यों रखते हो ?

 

साहब- क्योंकि उन्हें बेइज़्ज़ती सहने की आदत होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती.

🤣🤣🤣🤣🤣

यह भी पढ़ें: 25 साल की उम्र में ऐसी दिखती थी ममता बनर्जी? जानिए वायरल हो रहे दावे का सच

एक लेखपाल ने अपने नवनिर्मित मकान के गृह प्रवेश में कलेक्टर साहब को भी आमंत्रित किया. कलेक्टर साहब पत्नी सहित पहुंचे.

 

पत्नी ने जब लेखपाल का पूरा घर घूमकर देखा, तो धीरे से कलेक्टर साहब से पूछा : ये भी कलेक्टर हैं क्या ?

 

कलेक्टर साहब ने बताया : नहीं, ये लेखपाल हैं.

 

कलेक्टर साहब की पत्नी ने उनसे पूछा : आपका लेखपाल की पोस्ट पर प्रमोशन कब होगा ?!?

 

कलेक्टर साहब बेहोश...!

महिला: भैय्या दूध में इतनी मिलावट करते हो कुछ तो भगवान से डरो.👆🏼

दूधवाला: मिलावट की बात आप तो करो ही मत बहनजी, अपनी फेसबुक वाली डीपी देखो और अभी अपनी शक्ल आईने में देखो..🪞

भगवान क्या खुद से डर जाओगी.

शुक्र मनाओ हम कमेन्ट नहीं किये हैं उस पर लाओ चुपचाप भगौना दो ...! 🥛🍲

यह भी पढ़ें: लाल बाग के राजा को मिला दिल खोलकर दान, नोटों का ढेर देखकर हैरान रह जाएंगे आप