संता और बंता में एक बार बहस हुई.

संता – मेरे दादा जी इतने भुलक्कड़ थे किलाठी बिस्तर पे रख के खुद कोने में सो जाते थे.

बंता – अबे ये तो कुछ भी नही.

संता – कैसे?

बंता – मेरे दादा जी इतने भुलक्कड़ थे कीपान चबा कर बिस्तर पे थूक देते और खुद खिड़की से नीचे कूद जाते थे.

यात्री ट्रेन से उतरा,

उसने पास में खड़े संता से पूछा.

अरे भाई ये कौन सा स्टेशन है?

संता हंसा, और हंसा, जोर जोर से हंसा.

और बड़ी मुश्किल से अपने आप को सम्भालते हुऐ बोला.

“पगले ये रेलवे स्टेशन है”.

संता – डॉक्टर साहब क्या आप मेरी बीमारी का पता लगा सकते हो?

डॉक्टर – हां आप की आखें बहुत कमज़ोर है?

संता – इतनी जल्दी आप को कैसे पता चल गया?

डॉक्टर – तुमने बाहर बोर्ड पर नहीं पढ़ा कि मैं जानवरों का डॉक्टर हूं.

संता ने बंता को थप्पड़ मारा.

बंता – ये तूने मज़ाक में मारा या सिरियस में.

संता – सीरियस में.

बंता – फिर ठीक है, मज़ाक मुझे बिल्कुल पसंद नही.

संता – तुम ऑपरेशन कराने से पहले ही क्यों भाग गए?

बंता – नर्स बार-बार कह रही थी, डरो मत कुछ नहीं होगा हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा.ये तो बस एक छोटा सा आपरेशन है.

संता- तो इस में डरने की क्या बात है? सही तो कह रही थी!

बंता- अबे, वो मुझसे नहीं डॅाक्टर से कह रही थी.

संता – परसों मेरी बीवी कुएं में गिर गई थी, बहुत चोट लगी, बहुत चिल्ला रही थी.

बंता – अब कैसी है?

संता – अब ठीक है, कल से कुएं से आवाज नी आई.

डॉक्टर – कहिए कैसे आना हुआ.

संता – डॉक्टर साहब लिवर में बहुत दर्द हो रहा है.

डॉक्टर – शराब पीते हो?

संता – हां हां बिल्कुल पर छोटा पैक ही बनाना.

संता और बंता जंगल में, सामने आया शेर

बंता ने शेर की आंखों में मिट्टी फेंक दी,और भागने लगा, और संता को भी भागने को कहा.

संता – मैं क्यों भागु मिट्टी तो तुने फेंकि है.

संता – कल रात हमारे पड़ोसी को पता नही क्या हुआ आधी रात को आकार मेरा दरवजा पीटने लगा.

बंता – तो तूने क्या किया?

संता – मैने क्या करना था, मैं भी मस्ती में तबला बजाता रहा.

यह भी पढ़ें: Video: लाइव कॉन्सर्ट में जिंदा मुर्गी को कच्चा चबा गया डांसर, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो