पति व्हिस्की का एक ग्लास बनाता है और पत्नी से कहता है- लो पिओ इसे

पत्नी व्हिस्की चखती है, फिर कहती हैं.. छी छी,कितनी कड़वी है.

पति: और तू सोचती है कि मैं रोज अय्याशी करता हूँ..जहर के घूंट पीता हूँ जहर के

 

चेला – बाबा, दाहिने हाथ में खुजलाहट है.बाबा – वत्स, लक्ष्मी आने वाली हैं.चेला – दाएं पैर में भी खुजलाहट है.बाबा – यात्रा योग बन रहाचेला – पेट पर भी खुजलाहटहै.बाबा – उत्तम भोजन की प्राप्ति होगीचेला – गर्दन पर भी खुजलाहट है.बाबा – दूर हट, तुझे खुजली की बीमारी है.

 

पत्नी पति से: अजी सुनते हो, पड़ोस की पिंकी को Maths में 100 में से 99 नंबर मिलें हैं.पति: अच्छा, तो 1 नंबर कहाँ गया?पत्नी: अपना बेटा ले के आया है

 

पत्नी: उठो सुबह हो गई,पति: आंख नही खुल रही है, ऐसाकुछ बोलो कि नीद गायब हो जाए..पत्नी: रात में जिस जानू से चैट कर रहे थे, वो मेरी दूसरी ID है.अब बेचारे पति को 3 दिन से नीद नही आ रही है.

 

गर्लफ्रेंड: मेरा मोबाइल माँ के पासरहता है.बॉयफ्रेंड: अगर पकड़ी गई तो?गर्लफ्रेंड: तुम्हारा नंबर, ‘बैटरी लोनाम से रखा है। जब भी तुम्हारा फोनआता है तो माँ कहती है,‘लो चार्ज कर लो.”

 

पप्पू  ने तेज गाड़ी चलाकर 25 लोगों को उड़ा दिया.जज – तुमने 25 लोगों को उड़ा दिया,तुम्हें अपनी सफाई में क्या कहना है ?पप्पू  – मैं गाड़ी तेज चला रहा था,पर मैंने जब ब्रेक मारी तो पता चला कि ब्रेक फेल है.फिर मैंने सामने देखा तो 2 आदमी जा रहे थे, औरदूसरी ओर 1 बारात जा रही थी.तो आप ही बताओं मैं गाड़ी किधर मोड़ता ?जज – सिम्पल सी बात है, जिस तरफ 2 आदमी थे,नुकसान कम होता.पप्पू  – बिलकुल सही… मैंने भी यही सोचा.पर वो 2 आदमी मेरी गाड़ी देखकर बारात में घूस गये.

 

एक औरत अपनी पड़ोसन को बतारही थी“तुझे पता है, 20 साल तक मेरीकोई औलाद नहीं हुई”पड़ोसन हैरानी से : “तो फिर तूनेक्या किया ?”औरत : “फिर मैं 21 साल की हुई तोमेरे पापा ने मेरी शादी कर दीफिर जा के मुन्ना हुआपड़ोसन खड़े खड़े बेहोश हो गयी

यह भी पढ़ें: इस तस्वीर में आपको ढूंढना है छिपा हुआ नंबर, 10 सेकेंड में जवाब दिया तो कहलाएंगे जीनियस