एक आदमी की बीवी लापता हो गई.उस आदमी ने अखबार में बीवी की गुमशुदगी का इश्तहार कुछ इस तरह छपवाया –“मेरी बीवी पिछले पांच दिनों से लापता है. जो कोई भी उसकी खोज-खबर मेरे पास लाएगा या उसे खोजने की कोशिश करेगा… वह अपनी जान से हाथ धो बैठेगा !”

 

एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड को अपनी मां से मिलाने घर लेकर गई. वहां से लौटकर लड़की – मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आए.लड़का – कुछ भी हो पर शादी मैं तुमसे ही करूंगा …आंटी से कहना, मुझे भूल जाएं!

 

एक महिला अपनी सहेली के साथ सिंगापुर की सड़कों से गुजर रही थी.तभी एक महिला ने अपने प्रेमी को खिड़की के बाहर धक्का दिया जो नीचे रखे कूड़ेदान में जा गिरा.यह देखकर महिला ने अपनी सहेली से कहा – ये सिंगापुरी महिलाएं बहुत फिजूलखर्च होती हैं.वो कैसे ? सहेली ने पूछा.अब देखो न ! यह आदमी अभी और चार-पांच साल इसके काम आ सकता था.

 

एक युवक एक पुलिसवाले के साथ मारपीट, हाथापाई करने के जुर्म में अदालत में पेश किया गया.जज – क्या हुआ था ?पप्पू – जनाब, मैं टेलीफोन बूथ में था और एकदम शान्तिपूर्ण ढंग से अपनी गर्लफ्रेंड रीना से बातें कर रहा था, तभी ये सांड जैसा पुलिसिया वहां पहुंच गया और न जाने इसे फोन करने की ऐसी क्या जल्दी थी कि इसने मेरी बांह पकड़कर मुझे बाहर खींचा और सड़क पर धक्का दे दिया.जज – तो इसलिए तुम आपे से बाहर हो गए और तुमने इसके साथ हाथापाई की.पप्पू – जी जनाब.जज – ये तो सचमुच इस पुलिसवाले की बहुत ज्यादती है। जब तुम पहले से बूथ में मौजूद थे तो.पप्पू – इसने और भी ज्यादती की जनाब.जज – अच्छा ? और भी ज्यादती की ?पप्पू – जी, फिर इसने रीना की भी बांह पकड़कर उसे बाहर खींचा और उसे भी सड़क पर धक्का दे दिया.

सीमा – “मैं किसी ऐसे खुशमिजाज व्यक्ति से शादी करना चाहती हूं जो अच्छा गाता हो, बढ़िया डांसर हो, मुझे रोज़ नई-नई जगह दिखाए. हर हफ्ते पिक्चर दिखाने ले जाए, दुनिया भर की बातें करे. मैं जब बोलने को कहूं तो बोले और चुप रहने को कहूं तो चुप हो जाए..अनीता – “मेरे ख़याल से तुम्हें पति की नहीं, टेलीविजन सेट की आवश्यकता है…!!”

दो पुराने दोस्त बड़े लंबे अरसे के बाद मिले.एक दूसरे का हालचाल पूछने पर मालूम हुआ कि दोनों शादी कर चुके थे.“कैसी है तुम्हारी बीबी ?” – एक ने उत्सुकतावश पूछा..“मेरी बीबी का क्या कहना यार !” – दूसरे ने चहककर बताया “वह तो स्वर्ग की अप्सरा है.”

“खुशकिस्मत हो भाई” – पहला उदास स्वर में बोला –“मेरी तो अभी जिंदा है …”

पप्पू ने गली के कोने में कचरा फेंक दिया !थोड़ी देर बाद वह घूम-फिरकर गली में आया,तो मोहल्ले वाले आपस में लड़ रहे थे कि कचरा किसने फेंका..एक आदमी ने गुस्से से कहा : “फेंका होगा किसी कुत्ते के बच्चे ने!”पप्पू साइड में जा कर बहुत हंसा और बोला :“कचरा मैंने फेंका और नाम कुत्ते के बच्चे का लग गया!”

एक महिला ज्योतिषी के पास अपना भविष्य जानने पहुंची.ज्योतिषी : तीन माह बाद आपके पति का साया आपके सिर से उठ जाएगा.महिला : लेकिन उन्हें मरे हुए चार वर्ष बीत चुके हैं.ज्योतिषी : अच्छा, तो फिर आप पर आपके पिता की छत्रछाया नहीं रहेगी.महिला : उन्हें गुजरे हुए भी कई साल बीत गए हैं.ज्योतिषी : तब आप अपने बड़े भाई की छत्रछाया से वंचित हो जाएंगी.महिला : लेकिन महाराज, मैं तो अपने मां-बाप की इकलौती संतान हूं.ज्योतिषी : तो फिर आपका छाता जरूर खो जाएगा.

यह भी पढ़ें: Video: बिना हाथ लगाए घर के बर्तन कैसे धोएं... महिला ने इंटरनेट पर पूछे ऐसे सवाल, घूम जाएगा गूगल का भी दिमाग