Trending Monkey Dog Video: कहते हैं कि अपने बच्चों को किसी भी मुसीबत से बचाने के लिए माता-पिता हर संभव कोशिश करते हैं और यदि बच्चों की जान पर आ जाए तो वो अपनी जान पर खेलकर बच्चों की रक्षा करते हैं. अब बच्चे चाहे इंसान के हो या जानवर के, अपने बच्चे सभी को प्रिय होते हैं और अपने बच्चों की, एक जानवर भी वैसे ही देखभाल करता है, जैसे कोई इंसान अपने बच्चों की करता है. ऐसा सिर्फ किस्से-कहानियों में नहीं बल्कि हकीकत में भी देखने को मिलता है. ऐसा ही कुछ इस वायरल वीडियो में भी देखने को मिला है, जिसमें एक बंदर को, अपने बच्चे की, दो कुत्तों से रक्षा करते हुए कैप्चर किया गया है.
अपने बच्चे को दो कुत्तों के हमले से बचाते हुए, एक बंदर के वीडियो ने इंटरनेट की जनता का दिल पसीज दिया है. इस वायरल क्लिप में नदी में एक खाली नाव पर बंदर को अपने बच्चे के साथ बैठे हुए देखा जा सकता है, तभी उसी नाव पर दो कुत्ते आ जाते हैं और दोनों बंदरों पर हमला कर देते हैं.
वीडियो देखिए:
बच्चे को बचाते दिखा बंदर
इस वायरल क्लिप को एडवोकेट नाज़नीन अख्तर के ट्विटर अकाउंट से मंगलवार वाले दिन शेयर किया गया है और बहुत जल्द ये वीडियो सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी तेज़ी से वायरल हो गया है. वीडियो पोस्ट करते समय इसके कैप्शन में लिखा है कि, "#मां एक मां होती है और उसने अपने बच्चों को इन कुत्तों से बचाने के लिए हर संभव कोशिश की."
यूजर्स को आया वीडियो बनाने वाले पर गुस्सा
सोशल मीडिया यूजर्स, बंदर की मदद करने के बजाय वीडियो रिकॉर्ड करने वाले की जमकर खिंचाई कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, 'जो ये वीडियो बना रहा है वो मेरी नजर में सबसे घटिया इंसान है.' एक दूसरे यूजर ने लिखा कि, "बंदर ने मां होने का फर्ज निभाया, लेकिन जिसने ये वीडियो बनाया उसने इंसान होने का फर्ज नहीं निभाया." एक अन्य यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते समय लिखा है कि, "इसमें तीन कुत्ते हैं, दो दिखाई दे रहे हैं और तीसरा ये वीडियो बना रहा है."
ये भी पढ़ें:
गाड़ी को आते देख, छोटी सी बच्ची ने बच्चों को इस तरह एक्सीडेंट से बचाया!