Viral Helicopter Crash Video: दुनियाभर में लोग यात्रा करने के लिए कई माध्यम अपनाते हैं. लेकिन वहीं एक वर्ग ऐसे भी हैं जो समय की बचत करने के लिए अधिकतर हवाई से यात्रा करना अपनाते हैं. हालांकि कई बार हवाई यात्रा करना खतरनाक भी साबित होता है. तकनीकी खराबी या लापरवाही के वजह से कई बार विमान क्रैश हो चुके हैं. इस समय ऐसा ही एक हेलीकॉप्टर क्रैश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कॉकपिट में लगे कैमरे के जरिए इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड हो गया.
सोशल मीडिया वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडियो अमेरिका का बताया जा रहा है. पूरा घटनाक्रम 27 फरवरी 2024 को हुई है. इस हेलीकॉप्टर में पायलट सहित चार अन्य यात्री भी सवार थे, जो द्वीप को देखने पहुंचे थे. हेलीकॉप्टर जब आसमान में उड़ रहा था तभी उसका इंजन अचानक बंद हो गया. वीडियो में देख सकते हैं की हेलीकॉप्टर का इंजन खराब होने के बाद पायलट उतरने की कोशिश करता है. सामने आए वीडियो में हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग नजर आ रही है. लेकिन इसके बाद क्या कुछ हुआ इसका पता नहीं चल पाया. गरिमात रही कि इस दुर्घटना में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की इंजन बंद होने के बाद हेलीकॉप्टर तेजी से नीचे की ओर आने लगता है और जमीन पर गिर जाता है. हालांकि पायलट अपनी सूझबूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर को बीच पर लैंड करवाता है.
वीडियो देख लोगों ने लिखा-
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर @crazyclipsonly नाम के हैंडल से शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा-'Cockpit view of a helicopter crash in Hawaii'. वीडियो देखने के बाद लोगों ने लिखा-इंजन फेल होने से हेलीकॉप्टर क्रैश. एक ने लिखा-कैमरा पकड़कर वीडियो बनाने वाले शख्स की हिम्मत और बहादुरी को सलाम. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो पर 1 करोड़ 80 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Viral: 'बैचलर पार्टी में जाना है तो...', गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को थमा दी नियमों की पूरी लिस्ट