सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाए. वीडियो में एक हेलीकॉप्टर समंदर के एकदम करीब उड़ता दिखाई दे रहा है. हवा में उसका संतुलन डगमगा रहा है, और तभी अचानक उसकी पूंछ टूट जाती है. इसके बाद जो दृश्य सामने आता है, वो किसी हॉलीवुड फिल्म से कम नहीं. हेलीकॉप्टर पानी के ऊपर कुछ सेकंड तक लड़खड़ाता है, फिर मानो मौत से जंग लड़ते हुए किसी तरह हवा में टिके रहने की कोशिश करता है. लेकिन आखिरकार वो जमीन की तरफ झुक जाता है और गिर जाता है. इस खौफनाक मंजर को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी कांप गए हैं.

Continues below advertisement

रूस में हेलीकॉप्टर हादसे का सामने आया वीडियो

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर बहुत निचाई पर उड़ रहा था. शायद वो किसी सी रेस्क्यू या शो ट्रायल के लिए उतरा था. तभी तेज हवा का झोंका आता है और हेलीकॉप्टर की बैलेंसिंग बिगड़ जाती है. उसकी टेल यानी पूंछ का हिस्सा अचानक टूटकर पानी में गिर जाता है. कुछ सेकंड तक वो हिलता-डुलता आसमान में टिकने की कोशिश करता है, लेकिन फिर बेकाबू होकर नीचे की तरफ झूल जाता है.

आखिरी वक्त तक पायलट ने की संभालने की कोशिश

वीडियो शूट करने वाला शख्स भी उस वक्त जोर से सांसे ले रहा होता है. लोग दूर से इस घटना को देखकर सन्न रह गए. किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि इतना बड़ा हादसा आंखों के सामने घट रहा है. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर के पायलट ने आखिरी वक्त तक कंट्रोल संभालने की पूरी कोशिश की. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर समुद्र में नहीं बल्कि पास की जमीन पर जाकर गिरा. हालांकि दावा किया जा रहा है कि इसमें 5 लोगों की मौत हुई है. पूरी घटना रूस की बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: भोजपुरी गाने पर छोटे-से बच्चे ने किया ऐसा डांस कि गोरी-चिट्टी भाभी भी मान लेगी हार, गर्दा उड़ा रहा यह वायरल वीडियो

यूजर्स बोले, आसानी से कूदा जा सकता था

वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...कोशिश से बचा जा सकता था लेकिन मौत किसी की सगी कहां है. एक और यूजर ने लिखा...जब पानी में उतरा तब ही जंप कर लेना चाहिए था. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...आसानी से कूद सकते थे लेकिन मौत जाने दे तब न.

यह भी पढ़ें: जब पब्लिक के बीच झूमते नजर आए हीरो नंबर-1, यूजर्स बोले- ओरिजिनल गोविंदा भी अब डुप्लीकेट लग रहा