Army Tank Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है, जिसे देख यूजर्स के मुंह खुले के खुले रह गए हैं. अक्सर पर हम सभी ने सड़क पर हादसों के दौरान वाहनों की जोरदार टक्कर होते और कमजोर वाहन के परखच्चे उड़ते जरूर ही देखे होंगे. लेकिन क्या कभी आपने कल्पना की है कि लोहे से बने सेना के भारी-भरकम टैंक अगर कार के ऊपर से गुजर जाए तो क्या होगा?
आमतौर पर हम सभी जानते हैं की सेना के टैंक में भारी मात्रा में लोहे का इस्तेमाल होता है. जिससे वह काफी मजबूत और भारी होते हैं. ऐसे में अगर उनकी किसी वाहन से भिड़ंत हुई या फिर किसी वाहन को टैंक ने रौंद दिया तो वाहन का बहुत बुरा हाल हो सकता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसमें एक टेस्ट को देखा जा रहा है. इस दौरान एक टैंक फुल स्पीड में कार के ऊपर से निकलते नजर आ रहा है.
कार के ऊपर से गुजरा टैंक
वायरल हो रहे इस हैरतअंगेज वीडियो को हर कोई सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर @historyinmemes नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में फील्ड में एक टैंक को दीर से फुल स्पीड में आते देखा जा रहा है, जिस दौरान वह अपने सामने खड़ी कार के ऊपर से पलक झपकते ही निकल जाता है. जिसके बाद कार के पूर्जे अलग बिखरे पड़े नजर आ रहे हैं.
वीडियो देख यूजर्स दंग
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक भारी भरकम टैंक ने कार के परखच्चे उड़ा दिए हैं. ऐसे में यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 7 लाख 87 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है वहीं 5 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. कुछ यूजर्स हैरान होने के साथ ही अपने रिएक्शन भी इस वीडियो पर दे रहे हैं. एक यूजर ने टैंक को राक्षस बताते हुए कहा कि 20 टन का भारी भरकम मॉन्स्टर एक सामान्य कार के साथ इस स्पीड ऐसा ही करेगा.
यह भी पढ़ेंः सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'जेल रेस्टोरेंट' का कॉन्सेप्ट, अब काफी लोग शेयर कर रहे हैं वीडियो