Trending Video: गर्मियों का मौसम है, हर तरफ देश में भीषण गर्मी की मार चल रही है. ऐसे में इस भभकती आग से कोई भी सलामत नहीं है. इंसान, जानवर, पेड़, पौधे सभी गर्मी के शिकार है. इसके अलावा आए दिन गर्मी के कारण वाहनों में भी आग लग रही है. सोशल मीडिया पर आए दिन वाहनों में आग लगने के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होते रहते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक और वीडियो ऐसा ही शेयर हो रहा है, जिसमें एक बाइक ने गर्मी के कारण अचानक आग पकड़ ली और भभक कर जलने लगी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.


शख्स भी आया आग की चपेट में


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बाइक सवार की गाड़ी से पहले धुआं निकलने लगता है. बाइक से धुआं निकलता देख वहां मौजूद लोग बाइक पर पानी डालने लगते हैं. ऐसे में बाइक सवार भी अपनी बाइक को पास से देखने की कोशिश करता है कि आखिर धुआं निकल कहां से रहा है. जैसे ही वो बाइक को नजदीक से देखने लगता है, बाइक में अचानक धमाका होता है और बाइक धूं धूं कर जलने लगती है. इस दुर्घटना में बाइक सवार भी बुरी तरह से आग की चपेट में आ जाता है. ऐसे में उस इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो जाता है और लोग बाल्टी भर भरकर बाइक पर और उस शख्स पर पानी डालने लगते हैं. इससे पहले भी ऐसे कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं जहां गर्मी की मार ना झेलने के कारण वाहनों में आग लग जाती है, और कई लोग तो इसमें जिंदा भी जल जाते हैं. इसलिए गर्मियों में इन सब चीजों से सावधान रहने की सभी को जरूरत है.


देखें वीडियो






यूजर्स के रिएक्शन


वीडियो को @Info_4Education नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 लाख 80 हजार बार देखा जा चुका है, तो वहीं हजारो बार वीडियो को लाइक भी किया गया है. यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...कैसे लोग हैं, जलते हुए आदमी को बचाने के बजाए उस पर पानी फेक रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा...वीडियो बनाने वाले की गलती है, इसी ने बोला है कि टंकी खोलो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इतनी सारी दुकान है, किसी के पास आग बुझाने वाला यंत्र नहीं है, कमाल है.


यह भी पढ़ें: तापसी पन्नू को इग्नोर करने वाला डिलीवरी ब्वॉय हो रहा वायरल, लोग बोले- इसे तो इंसेटिव मिलना चाहिए