Watch Video: क्या आप जानते हैं कि दुनिया में हर आदमी ताकत और वर्चस्व की प्राप्ति में क्यों लगा हुआ है? वो इसलिए क्योंकि शायद ये दुनिया कमजोर लोगों के लिए नहीं है. जो कमजोर होता है उसे समाज जीने नहीं देता. दुनिया के सारे कायदे कानून सिर्फ कमजोर के लिए बनाए जाते हैं अमीर और ताकतवर इंसान से कोई कुछ नहीं कहता और यही वजह है कि हर कोई ताकत हासिल करने में लगा हुआ है. ताकत का घंमड केवल इंसानों में ही नहीं होता, बल्कि इस धरती पर रह रही हर एक प्रजाति में ताकत का घमंड है. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मुर्गी को अकेला समझ बाज ने किया हमला
वीडियो में आप देखेंगे कि एक मुर्गी अपने बाड़े में घूम रही होती है. तभी एक बाज आकर उस पर हमला कर देता है. बाज की मुर्गी से खूब भिड़ंत होती है. इतने में ही मोटा-तगड़ा मुर्गा वहां आता है और बाज पर टूट पड़ता है. चोंच मार मारकर बह बाज के पंख उखाड़ देता है. काफी देर तक दोनों के बीच कुश्ती चलती है और अंतत: मुर्गे के आगे बाज के हौसले पस्त हो जाते हैं. बड़ी मुश्किल से वह अपनी जान छुड़ा पाता है. वीडियो देखने के बाद आपको समझ में आ गया होगा कि दुनिया केवल ताकतवर लोगों की है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियोसोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो को @buitengebieden_ नाम की आईडी से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'मुर्गा मुर्गी को हमले से बचाता है.' 31 सेंकड के इस वीडियो को अब तक 3 लाख 62 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, वहीं 15 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है. वीडियो पर लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- ‘असली मर्द अभी भी मौजूद है.'
यह भी पढ़ें: