Trending Hanuman Chalisa Video: सोशल मीडिया पर हजारों ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं. जिनमें विदेशियों को भारतीय संस्कृति (Indian Culture) को अपनाते हुए देखा गया है. ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें इन्हें संस्कृत सीखते, ओम जय जगदीश हरे गाते, गीता का पाठ करते, कृष्ण भक्ति करते देखा गया है. ऐसा ही एक दिलचस्प वीडियो इस कड़ी में और जुड़ गया है. जिसमें कुछ विदेशियों को हनुमान चालीसा का पाठ करते देखा गया है.
ट्विटर पर शेयर किया गया ये वीडियो वाराणसी (Varanasi Viral Video) का है जिसमें तीन विदेशी हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए अलग अलग म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट (Music Instrument) भी बजा रहे हैं. इनका पाठ करने का अंदाज थोड़ा अलग है, लेकिन किसी विदेशी के मुंह से हनुमान चालीसा सुनना सचमुच निराला है.
वीडियो देखिए:
विदेशियों ने गाई हनुमान चालीसाहनुमान चालीसा गाते हुए इन विदेशियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Videshi Viral Video) हो गया है. इस वीडियो को ऑनलाइन यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. जहां कुछ यूजर्स ने इनकी इस अनोखी कोशिश की सराहना की वहीं कुछ यूजर्स ने हनुमान चालीसा के इनके भावपूर्ण गायन को मंत्रमुग्ध करने वाला बताया है.
लोगों ने की तारीफयूजर्स ने कमेंट के जरिए इनके गायन की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा है कि, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि हनुमानजी उन्हें आशीर्वाद देंगे," एक अन्य ट्विटर यूजर ने इसे प्रेरणादायक बताया और लिखा कि, "श्री हनुमान चालीसा पर सुंदर वीडियो, बहुत प्रेरणादायक, भक्ति से भरपूर. जय श्री राम, जय श्री हनुमान जी." ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है.
यह भी पढ़ें-