मेरठ के एक सरकारी स्कूल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. जहां एक शख्स सरकारी स्कूल में केवल इसलिए शर्टलेस घुस आया क्योंकि उसकी बेटी जिस सरकारी स्कूल में पढ़ती है उसमें मिड डे मील में दलिया नहीं परोसा गया था. शख्स पुरी तरह से शराब में धुत था और टीचर्स के साथ जमकर बदतमीजी कर रहा था. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बगैर शर्ट के स्कूल में घुसे इस शख्स का नाम बबला गुर्जर बताया जा रहा है. शख्स ने पहले तो स्कूल में पढ़ रही बच्चियों को बाहर निकाला और फिर महिला टीचर के साथ जमकर बहसबाजी की.
बिना कपड़ों के स्कूल में घुसा युवक
दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अर्धनग्न होकर मेरठ के एक सरकारी स्कूल में घुसा और वहां पर शराब के नशे में हंगामा करना शुरू कर दिया. वहां शख्स ने पहले तो जमकर उत्पात मचाया उसके बाद इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि बच्चों को आज के खाने में तुमने दलिया क्यों नहीं दिया. जिसके बाद टीचर्स बाहर निकलती बच्चियों को वापस स्कूल में आने को कहती है, लेकिन बबला गुर्जर इसका बार बार विरोध करता है और बच्चियों को वापस बाहर जाने को कहने लगता है. हालांकि बाद में बच्चियां स्कूल में दाखिल हो जाती है. वीडियो में शख्स अर्धनग्न है और शराब की बोतल दबाए शिक्षिका के साथ बदतमीजी करता दिखाई पड़ रहा है.
महिला टीचर के साथ की बदतमीजी, पुलिस ने भेजा जेल
वीडियो में शख्स बुरी तरह से टीचर पर रौब झाड़ रहा है. जिसकी वजह से स्टाफ और बच्चे सहमे हुए हैं. हालांकि दावा किया जा रहा है कि सहायक टीचर ने शख्स के खिलाफ तहरीर दी है, जिसके बाद शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. शख्स जटौला गांव का रहने वाला है. पुलिस ने शख्स के खिलाफ मुकदमा लिखकर उसे जेल भेज दिया है.
यूजर्स ने दिए तीखे रिएक्शन
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया जा रहा है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लेकर चिंताजनक प्रतिक्रियाएं भी दी है. एक यूजर ने लिखा....इस शख्स को तो जूते मारने चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...जेल भेजा है, अब वो फिर छूटेगा और लोगों को परेशान करेगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ऐसा मुकदमा लगाओ कि जेल से बाहर ही न निकल पाए, अक्ल ठिकाने आ जाएगी.
यह भी पढ़ें: पट से हेड शॉट! जबरन रंग डाल रहा था शख्स, सिर पर पड़ा ऐसा तमाचा कि भन्ना गया माथा, देखें वीडियो