सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखा वीडियो सुर्खियों में है. इसमें अफ्रीका की हदजाबे जनजाति के लोग पहली बार भारत की मशहूर मिठाई रसगुल्ला का स्वाद लेते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि जनजाति के लोग जब इस खास मिठाई से परिचित होते हैं तो उनके चेहरे पर खिली मुस्कान और उत्साह का नजारा देखने लायक हो जाता है. वीडियो देखने के बाद आपका भी दिन बन जाएगा.

अफ्रीका की हदजाबे जनजाति ने पहली बार चखा रसगुल्ले का स्वाद

वीडियो में दिखाई देता है कि जनजाति के कबीले के मुखिया को सबसे पहले रसगुल्ले की चाश्नी दी गई. जैसे ही उन्होंने मीठी चाश्नी का स्वाद लिया तो उनके चेहरे पर आश्चर्य और खुशी का भाव साफ झलकने लगा. इसके बाद जैसे ही उन्हें पूरा रसगुल्ला खाने के लिए दिया गया तो मानो उनकी खुशी का ठिकाना ही न रहा. रसगुल्ले का पहला निवाला लेते ही वह न सिर्फ मुस्कुराने लगे बल्कि खुशी से झूमने और थिरकने भी लगे. उनके साथी भी इस पल को देखकर आनंदित हो उठे.

खुशी से डांस करने लगा शख्स

हदजाबे जनजाति अफ्रीका की सबसे पुरानी और पारंपरिक जनजातियों में गिनी जाती है. यह समुदाय तंजानिया के उत्तरी हिस्से में पाया जाता है और अब भी अपनी मूल आदिम जीवनशैली पर कायम है. शिकार और फल-सब्जियों के सहारे जीवनयापन करने वाले इस समुदाय का आधुनिक दुनिया से संपर्क बेहद सीमित है. यही वजह है कि जब उन्हें भारत की प्रसिद्ध मिठाई रसगुल्ला ऑफर किया गया तो यह उनके लिए एक बिल्कुल नया अनुभव साबित हुआ.

यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई... आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स 

यूजर्स रह गए हैरान

वीडियो को @Sandeep000004 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...रसगुल्ला खाकर कौन नहीं झूमेगा भाई. एक और यूजर ने लिखा...समझ नहीं आ रहा कि क्या बोल रहा है लेकिन इतना पता लग रहा है कि वो तारीफ कर रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...रसगुल्ले में ये हाल है तो बाकी खाएंगे तो क्या ही होगा.

यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो