गुरुग्राम से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया है . यहां ट्रैफिक पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है . पुलिस हमेशा लोगों को नियम तोड़ने पर जुर्माना भरवाती है लेकिन इस बार मामला उल्टा हो गया . एक विदेशी शख्स ने पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया और दावा किया कि उनसे जुर्माना नहीं बल्कि रिश्वत ली गई है . जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ . गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत बयान जारी कर कहा कि उनकी “जीरो टॉलरेंस” यानी बिल्कुल बर्दाश्त न करने वाली नीति है और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं .

विदेशी शख्स से पुलिस ने ऑनकैमरा ली रिश्वत

वीडियो में साफ दिखाई देता है कि जापान से आए एक पर्यटक को तीन पुलिसवालों ने सड़क पर रोक लिया . वजह थी कि बाइक चला रही महिला ने तो हेलमेट पहन रखा था लेकिन उसके पीछे बैठे काइटो नाम के युवक ने हेलमेट नहीं पहना था . ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोड़ने की बात कहते हुए महिला से पहचान पत्र और 1000 रुपये नकद मांगे . पुलिसकर्मियों ने कहा कि अगर वे पैसे नहीं देंगे तो उन्हें अदालत जाना पड़ेगा . मजबूरी में पर्यटकों ने 500-500 रुपये के दो नोट देकर कुल 1000 रुपये पुलिसवालों को थमा दिए . इसके बाद चालान की रसीद मांगने पर पुलिस वाले ने हाथ के इशारे से कहा कि आप अब जा सकते हैं. दो बार रसीद के बारे में पूछने पर भी पुलिस वाले ने कोई जवाब नहीं दिया और उन्हें जाने को कह दिया.

शख्स ने कैमरे में कैद कर अपलोड कर दिया वीडियो

वीडियो में एक और दिलचस्प बात सामने आई . काइटो पुलिसवालों से बहस करते हुए कहता है कि आसपास कई लोग बिना हेलमेट के बाइक चला रहे हैं लेकिन उन्हें रोका ही नहीं जा रहा . सवाल यह था कि आखिर सिर्फ उन्हीं को क्यों पकड़ा गया . पूरी बातचीत को काइटो ने कैमरे में रिकॉर्ड किया और इंस्टाग्राम पर डाल दिया . कैप्शन में उसने लिखा, “हेलमेट न पहनने पर 1000 रुपये का जुर्माना .”

पुलिस बोली, भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी ने खुद मामले की जांच की और कहा कि जनता की सेवा में ईमानदारी ही सबसे बड़ा नियम है . विभाग ने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी तरह की रिश्वतखोरी कतई बर्दाश्त नहीं होगी . साथ ही आम लोगों से भी अपील की गई कि अगर कभी कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी रिश्वत मांगता है या गलत व्यवहार करता है तो उसकी शिकायत तुरंत पुलिस को दी जाए .

यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

यूजर्स ने पूछ डाले तीखे सवाल

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ वैसे ही सोशल मीडिया पर लोग पुलिस को घेरने लगे . कई लोगों ने कहा कि यह जुर्माना नहीं बल्कि सीधी-सीधी रिश्वत है . लोगों ने सवाल किया कि क्या नियम सबके लिए अलग-अलग हैं . इसी बीच गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर पर बयान जारी कर कहा कि विभाग भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरी तरह सख्त है . उन्होंने बताया कि वीडियो में दिख रहे तीनों ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तुरंत निलंबित कर दिया गया है . वीडियो को @Deadlykalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

यह भी पढ़ें: यमराज का भैंसा आ ही रहा होगा... बिजी सड़क पर बाइक से खतरनाक स्टंट करता दिखा युवक, यूजर्स बोले- इस बेवकूफी के लिए 2 शब्द