सरकार ने अभी-अभी जीएसटी में बड़ा फैसला लिया है. इसमें सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को मिला है जिनकी दुनिया "चॉकलेट कैक, आइसक्रीम और मिक्स फ्रूट जूस" तक सीमित है. यानी बाबू शोना टाइप कपल अब जीएसटी कटौती के बाद अपने स्वीट डिश का मजा और भी सस्ते में ले पाएंगे. लेकिन इस फैसले ने राव साहब टाइप लोगों की कमर तोड़ दी है, जो सपना देख रहे थे कि अगली बार फॉर्च्यूनर लेकर मोहल्ले में एंट्री करेंगे. बेचारे अब ऑल्टो लेने के लिए भी दस बार जेब में हाथ डालेंगे.
बाबू शोना की हो गई मौज
दरअसल, सरकार ने खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी घटा दिया है. आइसक्रीम से लेकर जूस तक सब कुछ पहले से सस्ता हो गया है. अब बाबू शोना वाले डेट पर जाएंगे तो बिल देखकर रोने के बजाय सेल्फी खींचेंगे. बाबू कहेगा "जानू, तू जितनी भी आइसक्रीम खा ले, अब मेरा बजट नहीं बिगड़ेगा." इस फैसले से प्रेमियों की जेब पर भारी पड़ने वाला "स्वीट डेट टैक्स" अब खत्म हो गया है. आपको बता दें कि सरकार ने खाने पीने की चीजों पर जीएसटी 18 से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है तो वहीं कुछ चार पहिया और दो पहिया वाहनों पर इसे 28 से बढ़ाकर 40 कर दिया है.
राव साहब का बिगड़ गया बजट, अब कार अगले साल!
लेकिन दूसरी तरफ, जिन राव साहब ने सोचा था कि साल के आखिर तक पुरानी मारुति बेचकर एक झकास फॉर्च्यूनर खरीद लेंगे, उनका सपना बुरी तरह टूट गया है. जी हां, लग्जरी कारों पर जीएसटी में बढ़ोतरी हो गई है. मतलब फॉर्च्यूनर तो दूर, अब ऑल्टो जैसी छोटी गाड़ियां भी महंगी हो गई हैं. राव साहब अब मोहल्ले में "नयी गाड़ी" दिखाने के बजाय फिर से पुरानी स्कूटर पर ही संतोष करना पड़ेगा. इन सभी को लेकर तमाम तरह के मीम सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिन्हें लेकर यूजर्स मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
यूजर्स जमकर ले रहे मजे
सोशल मीडिया पर जैसे ही मीमर्स को मालूम हुआ कि जीएसटी में कटौती कर दी गई है वैसे ही इंटरनेट के गलियारों में तानाकशी की बाढ़ आ गई. यूजर्स ने पूरा इंटरनेट रिएक्शन से भर दिया है. एक यूजर ने लिखा...अब डेट पर जाने से पहले बजट नहीं देखना पड़ेगा. एक और यूजर ने लिखा...राव साहब का संतुलन डगमगा गया, अब फॉर्च्यूनर अगली बार लेंगे. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...राव साहब अब ऑल्टो लेने के लिए भी दस बार जेब में हाथ डालेंगे.