Trending: शाम को अपने-अपने कार्यालय (Office) से लौट रहे लोग, सड़क पर ट्रैफिक (traffic) से होने वाली परेशानी को भलीभांति समझ सकते हैं. हॉर्न बजाने वाली कारें, गाड़ियों की लंबी कतारें और बंपर ट्रैफिक दिमाग की दही कर देते हैं. इस ट्रैफिक से अलग ऐसी भी भीड़ है जिसे देख आपका दिमाग खराब नहीं होगा बल्कि फ्रेश हो जायेगा. अंटार्कटिक में जमा हुई पेंगुइन (Penguin) की भीड़ वाला वीडियो कुछ ऐसा ही है.

ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो (Twitter Video) में देखा जा सकता है कि अंटार्कटिक में पेंगुइन की भीड़ जमा हैं और बर्फ में फिसलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में इन मनमोहक जीवों में से कुछ को, अपने पेट पर फिसलते हुए देखा जा सकता है और कई अन्य तैरते हुए या तैरने की नकल करते दिखाई देते हैं. वीडियो में इन पेंगुइन को इधर-उधर भागते देखा जा सकता है जो बिलकुल सड़क में भाग रही गाड़ियों के समान लगते हैं. ये नजारा देखने में बहुत सुहावना लगता है.

वीडियो देखें:

वायरल हुई पेंगुइन की क्लिप

क्लिप को 'Buitengebieden' ने ट्विटर पर कैप्शन के साथ पोस्ट किया है जो कुछ ऐसा है कि, "अंटार्कटिक मॉर्निंग रश" (Artantic Morning Rush). इस वीडियो को अपलोड किए जाने के बाद से 2.6 मिलियन से अधिक बार देखा गया है.

वीडियो ने किया यूजर्स को आकर्षित

पेंगुइन को आनंद लेते हुए देखकर ट्विटर यूजर्स प्रसन्न हुए और वीडियो पर ढेर सारे कॉमेंट्स भी किए. एक यूजर ने लिखा कि, "काम पर जाना मुश्किल है...अपने बच्चे को काम पर ले जाने जैसा कुछ नहीं है." एक दूसरे यूजर ने लिखा कि, "कल्पना कीजिए कि आपके काम करने के रास्ते में ऐसी ठंड पड़ रही हो." एक अन्य ने इस वीडियो (Viral Video) को मंत्रमुग्ध करने जैसा भी बताया है.

ये भी पढ़ें:

Watch: छोटी बच्ची का स्केटबोर्डिंग करने का अंदाज आपको दीवाना बना देगा, देखिए ये वीडियो

Nagaland के मंत्री के Sense of Humour की हो रही है तारीफ, गर्लफ्रेंड के मिजाज वाली पोस्ट से फिर बटोरी सुर्खियां