Trending Jija Sali Ka Video: शादी-ब्याह के माहौल के बीच आपस में हंसी-मजाक करना और डांस होना बहुत आम सी बात है. इस बीच जीजा-साली की प्यार भरी नोकझोंक होना भी लाजमी है, जिसका कोई भी बुरा नहीं मानता है और इन पलों को हंसी-खुशी जीते हैं. इसी बीच शादी का एक मजेदार वीडियो (Funny Wedding Video) सामने आया है, जिसमें जीजा और साली की खट्टी-मीठी झड़प को दिखाया गया है.
शादी में आपस में सबसे ज्यादा हंसी-मजाक करते हुए, जीजा-साली को ही देखा जाता है. सोशल मीडिया पर एक बेहद मजेदार वीडियो वायरल हुआ है, जहां जीजा-साली के बीच रसगुल्ले खिलाने की रस्म चल रही है, जिसमें साली का मजाक बनाने के चक्कर में जीजा का खुद ही पोपट बन जाता है. साली को अपने से कम आंकने की भूल करना जीजा को बहुत भारी पड़ता है, जिससे सबके सामने उसका मजाक बन जाता है. ये वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को भी खूब हंसा रहा है.
वीडियो देखिए:
मजेदार वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो में आपने देखा कि दूल्हा-दुल्हन शादी के स्टेज पर बैठे हैं और कई मेहमानों से घिरे हुए हैं. तभी दुल्हन की बहन स्टेज कर आती है और अपने होने वाले जीजा को अपने हाथों से रसगुल्ला खिलाने की कोशिश करती है. पहले तो दूल्हा रसगुल्ला खाने के मूड में बिलकुल नहीं होता है, लेकिन जैसे ही उसके दोस्त इशारा करते हैं, वह रसगुल्ला खाने के लिए आगे बढ़ता है. वीडियो में जो आपने आगे देखा उसे देख किसी की भी हंसी छूट जायेगी. जीजा जैसे ही अपनी साली को मात देते हुए रसगुल्ला झपटने की कोशिश करता है, उससे कहीं ज्यादा तेजी के साथ साली वो रसगुल्ला चट कर जाती है.
ये भी पढ़ें:
दुल्हन ने देवर संग लगाए जमकर ठुमके, दोनों को एक टक खड़ा देखता रह गया दूल्हा