Groom ran away from stage: पिछले कुछ महीनों में देश में लाखों शादियां हुईं हैं. शादियों को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की बाढ़ आ गई. कभी शादी की रस्मों के दौरान हुई मजाक मस्ती की वीडियो वायरल हुई तो कभी दुल्हन की धमाकेदार एंट्री की वीडियो ने लोगों के दिल जीते. कुछ वीडियो ने वाकई लोगों को हंसाया तो कुछ ने हैरान भी किया. लेकिन आजकल जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसे देखकर आप पहले तो चौकेंगे लेकिन दूसरे ही पल हंसे बिना भी नहीं रहेंगे. वीडियो जयमाला के दौरान दूल्हे की हरकत का है. वीडियो में दूल्हे की हरकत देख दुल्हन सहित वहां खड़े सभी लोग हैरान रह गए.

जयमाला के दौरान स्टेज से भागा दूल्हा   जयमाला, शादी में होने वाली रस्मों में सबसे अहम रस्मों में से एक है. जयमाला के वक्त के काफी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. आजकल वायरल हो रहे वीडियो में दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर जयमाला की रस्म के लिए दूल्हा-दुल्हन खड़े है लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर सभी हैरान रह जाते है. दरअसल, स्टेज के पास ख़ड़े दूल्हे के दोस्त ने दूल्हे को भागने का इशारा किया और इशारा मिलते ही दूल्हा जयमाला दुल्हन के हाथ में थमाकर स्टेज से भाग जाता है. स्टेज पर खड़ी दुल्हन भागते हुए दूल्हे को देखती रह जाती है. हालांकि यह एक प्रैंक होता है.

देखें वीडियो: 

यह भी पढ़ें: Watch: पैराग्लाइडिंग के दौरान इस लड़की की हालत हुई खराब, जोर-जोर से लगी चिल्लाने

वीडियो पर लोग कर रहे मजेदार कमेंट्सयह मजेदार प्रैंक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर sanjusehrawatt नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और नेटिजन्स इस पर काफी मजेदार कमेंट भी कर रहे है.

यह भी पढ़ें: Watch: गधे से दोस्ती करना कुत्तों को पड़ा भारी, लग गया 440 वॉल्ट का झटका!