शाहिद कपूर और अमृता राव की फेमस फिल्म विवाह तो आपने देखी ही होगी. फिल्म के क्लाइमेक्स में एक भावुक पल आता है जहां अमृता राव अपनी छोटी और सौतेली बहन को बचाने के चक्कर में खुद आग से झुलस जाती है. इसमें खास बात ये है कि उसी दिन उसकी शाहिद कपूर से शादी होती है. ऐसे में शाहिद कपूर अस्पताल पहुंच अमृता से विवाह रचाता है. लेकिन जनाब ऐसे केवल फिल्मों में ही नहीं होता. हाल ही में मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले से अनोखा मामला सामने आया है जहां दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ सात फेरे लेने अस्पताल पहुंच गया और वहीं विवाह की तमाम रस्में पूरी की. दरअसल, दुल्हन बीमार थी और उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया था. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
बीमार दुल्हन से अस्पताल में ब्याह रचाने पहुंचा दूल्हा!
सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो इन दिनों वायरल है जिसमें एक दूल्हा अपनी दुल्हन को गोद में लिए आग के इर्द गिर्द फेरे लेते दिखाई दे रहा है. वीडियो की सच्चाई जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे और दूल्हे राजा की तारीफ करने लगेंगे. दरअसल, फेरे राजगढ़ जिले के एक अस्पताल में लिए जा रहे हैं जहां शादी वाले दिन दुल्हन भर्ती थी तो दूल्हा सीधे वहीं पहुंचा और दुल्हन को अपना जीवन साथी बनाकर ही उसने दम लिया. जी हां भावुक कर देने वाली ये घटना मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की है जहां एक बेहद भावुक नजारा देखने को मिला, जब एक सरकारी अस्पताल कुछ वक्त के लिए शादी के मंडप में बदल गया.
शादी से ठीक एक हफ्ते पहले बिगड़ी थी दुल्हन की तबीयत
दरअसल, आदित्य सिंह और नंदिनी सोलंकी की शादी अक्षय तृतीया के शुभ दिन तय थी. दोनों इस खास दिन को हमेशा के लिए यादगार बनाना चाहते थे. लेकिन शादी से ठीक एक हफ्ते पहले नंदिनी की तबीयत अचानक बिगड़ गई. पहले उनका इलाज उनके शहर कुंभराज के एक अस्पताल में हुआ, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हुआ.
इसके बाद उन्हें 25 किलोमीटर दूर बीनागंज और फिर 50 किलोमीटर दूर ब्यावरा के अस्पताल में शिफ्ट किया गया. हालत गंभीर थी, लेकिन परिवार और दूल्हे ने हार नहीं मानी. सभी ने मिलकर अस्पताल में ही शादी करवाने का फैसला किया. डॉक्टर्स और अस्पताल स्टाफ की मदद से कुछ वक्त के लिए वार्ड को मंडप में बदला गया और वहीं सात फेरे लिए गए. अब यह अनोखी शादी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग इस प्यार भरे कदम की खूब सराहना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: शेर के साथ तस्वीरें ले रहा था शख्स! अचानक दरिंदे ने पकड़ ली गर्दन फिर...वीडियो देख कांप जाएगी रूह
यूजर्स कर रहे दुआएं
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया जा रहा है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...विवाह फिल्म की याद आ गई. एक और यूजर ने लिखा...कितनी खुशनसीब दुल्हन है, लंबी उम्र की कामना है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जल्द ठीक होकर अपने ससुराल जाओ यही दुआ है.
यह भी पढ़ें: 'सड़क से उठाकर हीरो बना दूंगा...', दुकान के बंद शटर पर लिखी इस लाइन को पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप