Trending Video: शादी की शहनाइयां बज रही थीं, मंडप सजा हुआ था, रिश्तेदार मोबाइल कैमरों में पल कैद करने को तैयार खड़े थे. फूलों से सजा स्टेज और उसमें खड़ा दूल्हा बड़ी बेसब्री से उस पल का इंतजार कर रहा था, जब उसकी होने वाली दुल्हन उसके साथ कदम से कदम मिलाएगी. लेकिन जैसे ही दुल्हन स्टेज की सीढ़ियां चढ़कर ऊपर आई और दूल्हा उसे रिसीव करने के लिए मुस्कराते हुए हाथ बढ़ाता है, उसी पल ऐसा कुछ होता है जिसे देखकर वहां खड़े लोगों की आंखें हैरानी से फटी रह जाती हैं. वीडियो देखने के बाद आप भी शायद गुस्से से आग बबूला हो जाएं. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दुल्हन ने गुस्से में अपने दूल्हे पर ही थूक दिया

दुल्हन, जो लाल जोड़े में किसी फिल्मी हीरोइन से कम नहीं लग रही थी, बिना कोई हिचकिचाहट दूल्हे के बढ़े हुए हाथ पर थूक देती है. जी हां, खुलेआम, स्टेज पर, सभी के सामने. माहौल एकदम से थम सा जाता है. चलता म्यूजिक मानों खामोश हो जाता है और दूल्हे का चेहरा जैसे एक पल में उजड़ जाता है. वो बेचारा वहां खड़ा, सन्न रह जाता है. उसकी आंखों में छलकती मायूसी कैमरे में साफ दिखाई देती है. मानो किसी ने उसके सपनों को सरेआम कुचल दिया हो.

सन्न रहकर खामोश खड़ा रह गया दूल्हा

वीडियो में दिख रहा है कि दूल्हा बिना कुछ कहे, चुपचाप अपनी जगह पर खड़ा रह जाता है. कोई बहस नहीं, कोई सवाल नहीं, सिर्फ खामोशी. दूसरी ओर दुल्हन का चेहरा भी ऐसा लगता है जैसे वो इस शादी को बिल्कुल नहीं चाहती थी. उसकी आंखों में गुस्सा नहीं, बल्कि मजबूरी और घुटन झलक रही थी. वो अपने दूल्हे को कुछ इस तरह देख रही थी जैसे उसके सामने खड़ा शख्स उसकी जिंदगी पर थोपा गया फैसला हो.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी आएगा तो लात मारूंगा...जंग के आसार के बीच अफगानी लड़कों की बात सुन पाकिस्तान को लग जाएगी मिर्ची; देखें वीडियो 

यूजर्स हुए आग बबूला

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कोई दुल्हन को ‘बेबाक’ कह रहा है, तो कोई दूल्हे के लिए सहानुभूति जता रहा है. कई लोगों ने ये भी सवाल उठाया है कि क्या सच में लड़की की मर्जी के बिना शादी तय की गई थी? अगर हां, तो ये हर उस लड़की की आवाज है जो चुपचाप सहती है. वहीं कुछ लोगों ने इस हरकत को ‘इज्जत उड़ाने’ जैसा बताया है और कहा है कि ऐसी बातें रिश्तों और रीति-रिवाजों का मजाक बना देती हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं.

यह भी पढ़ें: भारतीय सेना का ये वीडियो देख दहल जाएगा दुश्मन, हर तरफ बरस रही है सिर्फ आग