Trending Funny Bride & Groom Video: सोशल मीडिया पर शादी के अनगिनत वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो के कंटेंट इतने मजेदार होते हैं कि उनको देखकर हंसी पर काबू कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही मजेदार वीडियो (Funny Video) यूजर्स को बहुत पसंद आ रहा है जिसमें एक दूल्हे को स्टेज पर बैठकर लगातार कई रसगुल्ले खाते हुए देखा जा सकता है.

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में आप देखेंगे कि लाल लहंगा पहने एक दुल्हन और सफेद शेरवानी पहने एक दूल्हा अपने जयमाला समारोह के बाद मंच पर एक साथ सोफे पर बैठा है. दुल्हन उदास चेहरे के साथ चुपचाप बैठी है और दूल्हा उसके बगल में बैठा है. दूल्हा एक के बाद एक रसगुल्ला खाता वीडियो में नजर आता है. दूल्हा, अपनी होने वाली पत्नी से एक शब्द भी नहीं बोलता और यहां तक कि उसे एक भी रसगुल्ला नहीं पूछता है.

वीडियो देखें:

वीडियो हुआ वायरल

इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर 'bhutni_ke_memes' पेज ने साझा किया गया है. इस वीडियो को 5500 से अधिक बार देखा जा चुका है और ये गिनती लगातार बढ़ रही है. वीडियो को अब तक हजारों लाइक्स भी मिल चुके हैं. यूजर्स ने कमेंट बॉक्स को मजेदार इमोजी से भर दिया है. वहीं कुछ ने लिखकर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा है कि, "लगता है दुल्हा (Groom) दूसरे की शादी में आया है."

ये भी पढ़ें:

पोती ने की ऐसी गुजारिश कि फूट-फूटकर रोने लगे दादा जी, इमोशन से भरा है ये Video

Viral: 5 महीने के बच्चे के साथ सेल्फी ले रही थी मां, फिर जो हुआ उस पर आप यकीन नहीं करेंगे, Video देखें