Funny Groom Video: सोशल मीडिया पर शादियों के तमाम मजेदार वीडियो वायरल रहते हैं. इसके साथ ही शादी में मस्ती के प्लान तो सभी बनाते हैं लेकिन रीति रिवाज कम ही लोगों को समझ में आते हैं. पंडित जी जैसा-जैसा करने के लिए कहते हैं हर कोई सिर्फ वैसा ही करता जाता है लेकिन कई लोगों को तो फेरों के वचन भी याद नहीं रह पाते. इसी से जुड़ा ये वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी को गुदगुदा रहा है. 

सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पंडित जी दूल्हे राजा से पूछते हैं कि आपको कितने वचन याद है तो इस पर दूल्हा हंसते हुए कहता है सारे ही याद है पंडित जी. हर कोई जानते है कि इस दूल्हे को कोई वचन याद नहीं है. ऐसे में पंडित जी इससे मजे लेते हुए कहते हैं सुनाओ जरा एक दो वचन जो याद हैं. तो इस पर दूल्हा स्मार्टनेस दिखाता हुआ कहता है कि हमारा घर जाने का मुहूर्त निकल रहा है. 

यहां देखिए पूरा वीडियो: 

दूल्हे के इस अंदाज को देखकर हर कोई मजे ले रहा है. इसके साथ ही दुल्हनिया भी दूल्हे को देखकर हंसने लगती है. सोशल मीडिया पर इस मजेदार दूल्हे का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हर कोई इस वीडियो को बार-बार देखना पसंद कर रहा है. साथ ही कमेंट सेक्शन भी फनी रिएक्शंस से पटा दिखाई दे रहा है. 

ये भी पढ़ें:

Watch: दूल्हा सबके सामने कर रहा था ऐसी हरकत कि दुल्हन को दिखानी पड़ी आंख, फिर जो हुआ...

Watch: लव मैरिज के बाद सास ने किया दुल्हन के साथ ऐसा व्यवहार, परेशान होकर दुल्हन बोली- मुझे अपने घर जाना है