सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो देश की सरकारी शिक्षा व्यवस्था और बुनियादी ढांचे पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है. वीडियो एक सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है, जहां दो शिक्षक अपने ऑफिस में बैठकर काम कर रहे हैं. उनका ऑफिस अब कोई क्लासरूम या दफ्तर नहीं बल्कि एक बहता हुआ बरसाती नाला बन चुका है. वीडियो देखकर आपको देश के हालात पर तरस आएगा और आप भी कहेंगे कि विश्व गुरु बाद में बन लेंगे, पहले अच्छे स्कूल ही बनवा लिए जाएं. 

बरसाती नाला बन गया सरकारी स्कूल

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ऑफिस रूम के पीछे की खिड़की से जबरदस्त वेग से पानी अंदर की ओर बह रहा है, जैसे किसी झरने का मुंह खोल दिया गया हो. पूरा फर्श पानी से भर गया है और बहाव इतना तेज है कि कुर्सी से उठकर चल पाना भी मुश्किल हो सकता है. इसके बावजूद दोनों शिक्षक पानी से घिरे बैठकर अपने कर्तव्यों का पालन करते नजर आते हैं. उनके चेहरे पर न कोई घबराहट है, न कोई शिकायत मानो ये कोई आम दिन हो. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग कह रहे हैं कि "देश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले सिर्फ शिक्षक नहीं, सैनिक भी हैं, जो हर हाल में अपनी ड्यूटी करते हैं." वहीं कुछ यूजर्स ने इसे सरकार की बुनियादी तैयारियों की पोल खोलने वाला वीडियो करार दिया है.

सरकार की पोल खोलता वीडियो

मौसम विभाग की मानें तो कई राज्यों में भारी बारिश ने कहर बरपा रखा है, लेकिन ऐसे हालात में भी अगर स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं, तो ये गंभीर चिंता का विषय है. यह वायरल वीडियो एक सवाल छोड़ जाता है कि क्या हमारी शिक्षा व्यवस्था सिर्फ पाठ्यक्रम तक सीमित रह गई है? क्या इन शिक्षकों को सिर्फ तनख्वाह के चेक नहीं, एक सुरक्षित और सम्मानजनक कार्यस्थल भी मिलना चाहिए? सरकारों और स्थानीय प्रशासन के लिए ये वीडियो एक चेतावनी की तरह है. कहीं ना कहीं हालात हाथ से निकलने से पहले, सिस्टम को जगाने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: Viral: वेज की जगह आ गया नॉनवेज सूप, फिर UPSC टीचर ने जो किया जानकर आप भी करेंगे तारीफ

भड़क उठे यूजर्स

वीडियो को @SaralVyangya नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....अरे नदी में कोई स्कूल खोलता है क्या. एक और यूजर ने लिखा...एक शिक्षक को ऐसी परिस्थिति में देखकर दुख हो रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई कितने बुरे हालात हैं दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था के.

यह भी पढ़ें: सुसाइड करने जा रही थी लड़की, गार्ड्स ने बाल पकड़कर ऐसे बचाई जान; देखें हैरान करने वाला VIDEO