भारत सरकार के एक हालिया फैसले ने इन दिनों सोशल मीडिया के गलियारों में जबरदस्त हलचल मचा दी है. वजह है, एयर कंडीशनर (AC) का तापमान तय करने वाली गाइडलाइन. अब देशभर में AC का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे और 28 डिग्री से ऊपर नहीं रखा जा सकेगा. इस फैसले के ऐलान के साथ ही जैसे इंटरनेट पर मीमबाजों की पूरी फौज एक्टिव हो गई हो. ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम और फेसबुक तक हर प्लेटफॉर्म पर इस फैसले को लेकर मीमों की बारिश हो रही है. कोई सरकार की "ओवर पेरेंटिंग" पर तंज कस रहा है तो कोई खुद को आने वाली गर्मियों में पिघलता हुआ बर्फ का गोला बता रहा है.
एसी के तापमान वाली गाइडलाइन पर वायरल हो रहे मीम
असल में, जैसे ही ये खबर आई कि अब सरकार आपके AC का भी 'रिमोट कंट्रोल' संभालेगी, सोशल मीडिया पर हंसी का महापर्व शुरू हो गया. लोगों ने इस फैसले को लेकर अपनी क्रिएटिविटी के भंडार खोल दिए. कोई ऑफिस के मीटिंग रूम में 20 डिग्री पर AC चलाने का सपना देखता दिखा तो कोई अपने घर में 28 डिग्री पर AC के नाम पर सिर्फ पंखा चला पाने का दर्द बयां करता नजर आया. तरह तरह के वीडियो क्लिप्स, फिल्मी डायलॉग्स और पुराने फेमस सीन के जरिए लोग सरकार के इस आदेश पर तंज कस रहे हैं. यहां तक कि कई यूजर्स ने तो सरकार को "थर्मोस्टेट अंकल" की उपाधि तक दे डाली.
दो धड़ों में बंटी जनता
गर्मी से बेहाल आम जनता की राय भी दो धड़ों में बंटी नजर आई. एक ओर जहां कुछ लोग सरकार के इस कदम को बिजली बचत और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम बताते दिखे, वहीं बड़ी तादाद में लोग ऐसे भी हैं जिन्हें लगता है कि अब उनके घर की ठंडी-ठंडी नींद पर सरकारी पहरा लग गया है. कई यूजर्स ने मीम बनाकर सरकार से सवाल किया "अब क्या फ्रिज का तापमान भी आप ही तय करेंगे?"
यह भी पढ़ें: इन्हें भी निबंध लिखना पड़ेगा... स्कूल की ड्रेस में थार चलाते दिखे बच्चे, वायरल रील देखकर आग बबूला हुए लोग
अजय देवगन की फिल्म का बना डाला मीम
इस पूरे मीम युद्ध में बॉलीवुड के डायलॉग्स से लेकर हॉलीवुड की फिल्मों के सीन तक का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है. कुछ ने तो सीधा अजय देवगन की मशहूर फिल्म के सीन को लेकर मीम बना डाला जिसमें पुलिस घर में घुसकर सोते हुए अजय देवगन को उठाकर अपने साथ ले जाती है. इसी को मीमर्स ने एसी को गाइडलाइन के तापमान से कम चलाते हुए पकड़ा गया, ऐसा बनाकर शेयर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: प्रदर्शन कवर कर रही ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्टर को लगी पुलिस की गोली, कैमरे पर कैद हुई दर्दनाक घटना