Crocodile Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कई हैरतअंगेज वीडियो सामने आते हैं. जिन्हें देख कई बार यूजर्स को भी अपनी आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक मगरमच्छ को पक्षी के साथ देखा जा रहा है. जिसे देखने के बाद यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई हैं. वीडियो को देख यूजर्स काफी हैरानी में नजर आ रहे हैं.


आमतौर पर हम सभी में चिड़ियाघर में बंदर से लेकर कुत्तों को शेर और बाघ जैसे खतरनाक जानवर को पालते देखा है. जिसके कारण उम्र बढ़ने के साथ शेर और बाघ जैसे यह खुंखार जीव उन्हें अपनी मां मान लेते हैं और उन पर हमला नहीं करते हैं. ऐसा ही नजारा इन दिनों वायरल हो रही एक वीडियो में देखने को मिल रहा है. जिसमें एक छोटे मगरमच्छ को बत्तख के साथ देखा गया है.






बत्तख को मां समझ बैठा मगरमच्छ


वीडियो को ट्विटर पर @TheFigen_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में एक गूज अपने बच्चों के साथ जमीन में बनाए अपने घोंसले के अंदर जाती नजर आती है. उसी दौरान एक मगरमच्छ भी उसकी ओर बढ़ता है. जिसे देख ऐसा लगता है मानो मगरमच्छ उस बत्तख और उसके बच्चों को खाने जा रहा है. इसके बाद वह बत्तख के पीछे जाकर बैठ जाता है. जैसे वह बत्तख उसकी मां हो. वीडियो को शेयर करने के साथ बताया गया है कि बत्तख ने अपने घोंसले में अंडों के बीच एक मगरमच्छ को जन्म दिया. जो जन्म के बाद से उसे ही अपनी मां मान रहा है.


वीडियो देख यूजर्स दंग


फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 6 लाख 37 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं वीडियो को देख यूजर्स को काफी हैरानी भी हो रही है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स लगातार अपने हैरतभरे कमेंट करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा ऐसा कैसे संभव हो सकता है. वहीं एक अन्य का कहना है कि दुनिया में कुछ भी हो सकता है.


यह भी पढ़ेंः Video: सोशल मीडिया पर छाई 'बीटेक पानीपुरी वाली', बुलेट पर लगाती हैं स्टॉल