Dog Trending Video: कुत्ते और इंसानों के बीच हमेशा से दोस्ती का रिश्ता होता है. कुत्तों की प्यार भरी हरकतें और चंचलता किसी को भी अपनी ओर आकर्षित कर लेती है और चेहरे पर मुस्कान भी ला देती है. हाल ही में एक इंस्टाग्राम रील वायरल हुई है, जिसमें एक क्यूट कुत्ते का नटखट अंदाज कैप्चर किया है, जो अपने इंसानी दोस्तों को "आशीर्वाद" दे रहा है, जिसे देखकर आप भी खिलखिला उठेंगे.
इस वायरल वीडियो (Viral Video) को 'द कटप्पा' नाम के एक गोल्डन रिट्रीवर के लिए बनाए गए एक इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है, जिसके ऑनलाइन ढेरों फॉलोअर्स हैं. क्लिप में दिखाया गया है कि ये गोल्डन रिट्रीवर कुत्ता आपने जानने वाले इंसानों को आशीर्वाद देने के लिए अपने पंजे को उनके सिर पर रखता है. ये पूरा नजारा देखकर आपकी भी हंसी छूट जायेगी और हो सकता है कि आप ये वीडियो लूप में कई बार देखना पसंद करें.
वीडियो देखिए:
वीडियो पर आए फनी कॉमेंट्स
पालतू कुत्ते (Pet Dog) का अपने मालिकों को आशीर्वाद देने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है. इस क्लिप को अब तक 2.2 मिलियन से अधिक व्यूज और 269K लाइक्स के साथ-साथ सैकड़ों कमेंट्स भी मिले हैं. इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने फनी और हल्के-फुल्के कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने मजाक में कहा, "जय हो कटप्पा बाबा की..." एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "बोर्ड्स एग्जाम में पास होने का आशीर्वाद दे दो." एक तीसरे ने पूछा, "कृपया दर्शन के समय का उल्लेख करें..." वहीं एक अन्य यूजर ने पूछा है कि, "कृपा आने लगी या नहीं."
ये भी पढ़ें: "सामी-सामी" सॉन्ग पर क्या मस्त डांस कर रहे स्कूली बच्चे