Snail Viral Video: दुनियाभर में बड़े शिकारी जीवों (Predatory Creatures) को अपना पेट भरने के लिए कमजोर जीवों को शिकार बनाते देखा जाता है. वहीं अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए कुछ प्रजातियां भारी संख्या में अपनी अगली पीढ़ी को जन्म देती नजर आती हैं. जिससे की वह भविष्य में लुप्त होने की कगार से बची रहें. 


हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. इसमें एक घोंघा या फिर स्नेल (Snail) कहे जाने वाले जीव को देखा जा रहा है. जो की अपने प्राकृतिक आवास में तेजी से अंडे देते देखा जा रहा है. स्नेल एक खास अंदाज में अंडे दे रहा है. जिसे देख यूजर्स को बड़ी ही हैरानी हो रही है. 






वीडियो हुआ वायरल


वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर नागेंद्र सुधाकर ने अपने फोटोग्राफी इंस्टाग्राम पेज पर इसे शेयर किया है. इसमें दिख रहे स्नेल का नाम गोल्डन एप्पल स्नेल (Golden Apple Snail) बताया जा रहा है, जो की सिंगापुर में पाए जाते हैं. वीडियो को शेयर करने के साथ ही बताया गया है कि स्नेल तेजी से अपनी संख्या को बढ़ा सकता है. उसके अंडे 2-3 हफ्ते में विकसित हो जाते हैं.


5 मिलियन से ज्यादा व्यूज


फिलहाल वीडियो में दिख रहा स्नेल (Golden Apple Snail) अपने शरीर के अंदर से गुलाबी रंग के अंडों को एक खास फॉर्मेशन में निकाल रहा है. जो की पेड़ की छाल और पत्तियों पर इक्टठा होते नजर आ रहे हैं. जिनके विकसित होने के बाद सभी में से स्नेल के बच्चे बाहर निकलेंगे. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Video: सड़क पर खड़े होकर पी रहा था शराब, पुलिस को देख उतरा सारा नशा


नागिन डांस करते नजर आया डॉगी, यूजर्स ने लिए जमकर मजे