Goat Viral Video: हम सभी ने अपने आस पड़ोस में रहने वाली बकरियों (Goat) को घास के मैदानों पर चरते हुए देखा ही होगा. जो कई बार घास चरते समय मैदान में दिखने वाले पेड़ की पत्तियां भी खाने की कोशिश में अपने अगले पैरों को उठाकर ऊंचा होने की कोशिश करती हैं. फिलहाल इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसमें बकरियों को पेड़ के ऊपर चढ़कर उसे चरते देखा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर सामने आई इस क्लिप में काफी सारी बकरियों को एक पेड़ की टहनियों पर चढ़े देखा जा रहा है. वह ऐसा इसलिए कर रही हैं क्योंकि जहां पर वे हैं, वहां दूर-दूर तक बंजर पड़ी जमीन पर कंटीले पेड़ ही नजर आ रहे हैं. ऐसे में वह बकरियां हालात में ढलकर, अपना पेट भरने के लिए रिस्क लेती नजर आ रही हैं.
पेड़ पर चढ़ी बकरियां
वायरल हो रही क्लिप में काफी बकरियों को पेड़ की पतली और ऊंची टहनियों पर जाकर पत्तियों को खाते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स हैरत में पड़ गए हैं. वहीं वीडियो में देखे जा रहे पर्यटक उन बकरियों के पास जाकर सेल्फी लेते देखे जा रहे हैं. फिलहाल यह वीडियो मोरक्को का बताया जा रहा है.
वायरल हुआ बकरियों का वीडियो
वीडियो को शेयर करने के साथ ही जानकारी देते हुए बताया गया है कि बकरियां (Goat) मोरक्को (Morocco) में आर्गन के पेड़ पर चढ़ी हुई हैं. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसे देख हर किसी के पसीने छूट गए हैं. फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
इसे भी पढ़ेंःVideo: मेंढक के परिवार को मिलाती दिखी छोटी बच्ची, बहादुरी के कायल हुए यूजर्स
Funny Video: सड़क पर भरा पानी तो उसमें कूद-कूद कर शख्स ने दिए पोज, यूजर्स बोले- पागलपन