Dog Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर कभी-कभी हमारे सामने कुछ ऐसे अतरंगी वीडियो आ जाते हैं. जिन्हें देख हम अपने बचपन की यादों में खोने के साथ ही हंसते-हंसते थक जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो यूजर्स का दिल जीतने के साथ ही उन्हें अपने दोस्तों (Friend) की याद दिला रहा है.
दरअसल बचपन में ज्यादातर बच्चे शरारती होते हैं, जो अक्सर लड़ाई होने पर अपने दोस्तों या फिर बड़े भाई से मदद मांगते देखे जाते हैं. इस दौरान जब छोटे बच्चों की लड़ाई होती है तो कई बार बड़े भी इसमें शामिल होते बीच-बचाव करते नजर आते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है.
वीडियो में एक छोटा सा प्यारा कुत्ता बकरी के मेमने से दोस्ती करने के लिए आगे बढ़ता है, तभी बड़ा बकरा उसे खतरा समझकर उसे डराने लगता है. इस दौरान बड़ी बकरा कई बार छोटे कुत्ते पर हमलावर होता है. इससे बचने के लिए छोटा कुत्ता घर के अंदर चला जाता है. वहीं बकरे के लगातार छोटे कुत्ते को डराने पर कुछ ऐसा होता है जिसे देख यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है.
वायरल हो रही क्लिप में आगे देखा जा रहा है कि छोटे कुत्ते का साथी कुत्ता जो काफी बड़ा और खतरनाक है, वह लड़ाई में कूद पड़ता है. जिसे आता देख बड़े बकरे की हालत खराब हो जाती है और वह छलांगें मारते हुए भागते दिखाई देता है. जिसे देख यूजर्स काफी रोमांचित हो रहे हैं. वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ेंःVideo: शख्स ने खूंखार बाघ को बनाया पालतू