अक्सर आपने दो जानवरों को आपस में लड़ते हुए तो देखा ही होगा. जानवरों की शरारतों और झगड़ों से जुड़े हुए बहुत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. जिसमें एक जानवर दूसरे जानवर की जमकर खबर लेता है. इसी से जुड़ा हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में बकरी और बत्तख एक दूसरे से लड़ाई करते दिखाई दे रहे हैं. लड़ाई में बकरी बाजी मारते हुए दिख रही है जबकि बत्तख का बुरा हाल हो जाता है. वैसे तो बकरियों को शांत स्वभाव का जानवर माना जाता है लेकिन जब इनको कोई परेशान करता है तो ये उनको अच्छे से सबक सिखाती हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो में हम देखते हैं कि बकरी कैसे पहले बत्तख को अपने सिर से धकेलते हुए टीने की दीवार में भिड़ा देती है और फिर घसीटते हुए एक लोहे के खंभे में फंसाकर उसका बुरा हाल कर देती है. बत्तख भी हार मानने को तैयार नहीं है. वो किसी तरह खंभे से निकलता है और फिर से बकरी से भिड़ जाता है, लेकिन एक बार फिर उसे निराशा ही हाथ लगती है और बकरी से हार का सामना करना पड़ता है.

ये मजेदार लड़ाई यूं ही कई बार चलती रहती है लेकिन हर बार बत्तख को मुंह की ही खानी पड़ती है. बकरी ने जिस तरह से बत्तख का बुरा हाल किया उसे देख कर हर कोई हंसी से लोटपोट हो रहा है. 22 सेकंड के इस वीडियो को एक यूजर द्वारा Instagram पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं. साथ ही काफी लोगों ने इसे लाइक भी किया है.

ये भी पढ़ें –

'कच्चा बादाम' सॉन्ग के बाद छाया नींबू पानी वेंडर का जिंगल, वायरल हो रहा वीडियो

तेलंगाना में नशे में धुत दो युवकों ने कर ली शादी, 10 हजार के गुजारा-भत्ता पर हुए अलग