गूगल की मल्टीपल सर्विसेज सोमवार शाम अचानक बंद हो गई. जीमेल, गूगल डॉक, यूट्यूब गूगल मैप कुछ भी नहीं चल रहा था. इधर सर्विस बंद हुई और उधर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर मीम्स की बाढ़ आ गई. लोगों ने कोई कसर ना छोड़ते हुए जमकर अपनी क्रिएटिविटी का प्रदर्शन किया. ट्विटर पर हैशटैग #YouTubeDown, #Gmail, #Gmaildown ट्रेंड करता रहा.


जीमेल के अलावा गूगल कैलेंडर, गूगल ड्राइव, गूगल शीट्स, गूगल स्लाइड्स, गूगल साइट्स, गूगल ग्रुप्स, क्लासिक हैंगआउट्स, करेंट्स, गूगल फॉर्म्स, गूगल क्लाउड सर्च, गूगल कीप और गूगल टास्क भी प्रभावित हुए. साथ ही एडमिन कंसोल, गूगल एनालिटिक्स, एप मेकर, गूगल मैप्स, ब्लॉगर, गूगल सिंक फॉर मोबाइल और क्लासरूम पर भी असर पड़ा था.


यहां देखें कुछ मजेदार मीम्स....





















गूगल ने बताया आखिर क्यों हुआ ऐसा
गूगल ने सेवाएं प्रभावित रहने को लेकर एक बयान जारी किया. इस बयान मे कहा गया कि सोमवार को 3:47AM PT पर इंटरनल स्टोरेज कोटा को लेकर करीब 45 मिनट तक ऑथेन्टिकेशन सिस्टम की समस्या आई. इस दौरान यूजर्स को एरर का सामना करना पड़ा. हालांकि, ऑथेन्टिकेशन सिस्टम का मुद्दा 4:32AM PT पर सुलझा लिया गया. सभी सेवाएं अब बहाल कर दी गई हैं. सभी के प्रभावित होने के लेकर हम क्षमा मांगते हैं और हमारा प्रयास होगा कि भविष्य में ऐसा घटना ना हो पाए.

अगस्त में भी इफेक्ट हुई थीं गूगल सर्विसेज
गूगल की सेवाएं इसी तरह अगस्त में भी बाधित हुईं थीं. सोमवार शाम पांच बजकर 25 मिनट पर गूगल की पेशेवर ई-मेल सेवा ‘जी-सूट’ के मेन पेज पर लोगों को यह मैसेज को मिला, ‘‘ हमें यह जानकारी है कि जीमेल के बाधित होने से कई यूजर्स को दिक्कत हुई है. इसकी वजह से यूजर्स जीमेल का उपयोग नहीं कर पाये.’’


गूगल की सेवाएं बाधित होने के बाद लोगों ने ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाली. ट्विटर पर #गूगल और #गूगलडाउन ट्रेंड में रहे और करीब 13 लाख से अधिक ट्वीट इसे लेकर किए गए.


रशियन आर्टिस्ट ने स्टेपल गन से बनाया आर्ट, लोगों को बहुत पसंद आ रहा है ये वायरल वीडियो

पैसों के लिए शख्स ने खरीदे 160 लॉटरी टिकट, सबपर लग गया जैकपॉट