सोशल मीडिया के जमाने में हर चीज डिजिटल होती जा रही है. हमारे जीवन का आधा काम मोबाइल के जरिए होता है. मोबाइल और लैपटॉप हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं. इसके अंदर रखे डाटा की सुरक्षा के लिए हम पासवर्ड डालकर रखते हैं. हम सब ये शब्द 'पासवर्ड' यूज तो करते हैं लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि ये एक अंग्रेजी शब्द है. क्या कभी आपने सोचा है कि पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?
हम सब शुरुआत से ही इस शब्द को अंग्रेजी में ही इस्तेमाल करते आए हैं. हिंदी भाषा में हमें बोलने की आदत नहीं है. इस वजह से लोग पासवर्ड शब्द का ही इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा कई ऐसे शब्द हैं जिसे अंग्रेजी में ही बोला जाता है. उन्हीं शब्दों में से एक शब्द पासवर्ड भी है. पासवर्ड को हम हिंदी में 'गुप्त शब्द' या फिर 'कूटशब्द' कहते हैं.
हालांकि कई लोग सांकेतिक शब्द भी कहते हैं. पासवर्ड का अर्थ होता है किसी भी जरूरी चीजों को छुपाकर रखने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चीज. इसे डिजिटल ताले की चाभी भी कहते हैं, लेकिन हिंदी के इस शब्द का इस्तेमाल काफी मुश्किल है और अंग्रेजी ज्यादा आसान है तो हर कोई पासवर्ड ही कहता है.
भारत में लोग रखते हैं कमजोर पासवर्ड
भारत की बात करें तो भारत का पासवर्ड सबसे कमजोर माना जाता है. भारत में कई लोग अपने नाम के स्पेलिंग को ही पासवर्ड बना लेते हैं. यही नहीं Password की Spelling को ही अपना Password बना लेते हैं. रिपोर्ट्स की माने तो ऐसे पासवर्ड की संख्या 17 लाख से ज्यादा है. इसके बाद 12345, 123456, 123456789 का नंबर आता है. जिन्हें भारत में 12 लाख, 11 लाख और 2 लाख से ज्यादा लोगों ने अपना पासवर्ड बनाया है.
ये भी पढ़ें -
एक व्यक्ति घर में कितनी मात्रा में शराब अपने पास रख सकता है? नहीं माना जाएगा कोई अपराध
विराट कोहली खेल रहे 100वां टेस्ट, मैदान पर पहुंचीं वाइफ अनुष्का तो सोशल मीडिया पर भिड़े लोग