Girls Dancing In Train Video: ऐसा कहा जाता है कोई कलाकार किसी मंच का मोहताज नहीं होता है इसके लिए दुनिया एक मंच होती है. अब सोशल मीडिया के आ जाने से लोगों को अपना टैलेंट दिखाने और दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए वीडियो बनाकर शेयर करने का सरल प्लेटफॉर्म मिल गया है. स्मार्टफोन सबके साथ में होता है ऐसे में सफर के दौरान अपने दोस्तों के साथ डांस का वीडियो बनाते कुछ लड़कियों को देखा गया है, जिसकी अदाएं काफी बोल्ड हैं. खास बात ये है कि इन लड़कियों ने ट्रेन में अपनी यात्रा के दौरान इस वीडियो को शूट किया है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है जिसमें, कुछ लड़कियों को ट्रेन के अंदर एक ट्रेंडिंग गाने पर डांस करते हुए कैप्चर किया गया है. वीडियो की शुरुआत एक सीट की अपर बर्थ पर मौजूद एक लड़की के काफी बोल्ड मूव से होती है. कैमरा फिर वहीं गलियारे में खड़ी दूसरी लड़की की ओर जाता है और फिर वहीं साइड अपर सीट पर बैठी लड़की के एक्शन को रिकॉर्ड करता है. वीडियो के लास्ट में कुछ लड़कियों को उसी गलियारे में बैठकर ट्रेंडिंग गाने पर मटकते हुए दिखाया है.

वीडियो देखिए:

कॉन्फिडेंस तो देखो इनका...!

इस वीडियो को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. फिलहाल उपरोक्त वीडियो को ट्विटर पर @vaidehihihaha नाम की आईडी से शेयर किया गया है.  वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन में लिखा है कि, "भाई मेरे से ट्रेन में लोगों के आगे खाना भी खाया नहीं जाता है" कैप्शन को एक्सप्लेन किया जाए तो इसका सीधा अर्थ ये है कि ट्रेन में यात्रा के दौरान आस पास इतने यात्री बैठे होते हैं कि मुझे खाना खाने में भी संकोच लगता है, ये लोग ऐसे ऐसे वीडियो कैसे बना लेते हैं? हालांकि, कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने इन लड़कियों के कॉन्फिडेंस की तारीफ भी की है.

ये भी पढ़ें: भाई को गायब करने का जादू दिखा रही थी बच्ची, तभी कुछ ऐसा हुआ जिसे देख हंसी छूट जाएगी