Viral Video: कहते हैं कि ध्यान नहीं देने से कई बार लेने के देने पड़ जाते हैं. ऐसे में किसी भी काम के पूरा होने तक सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की जिम में वर्कआउट करने के दौरान लड़खड़ा कर गिर जाती है. हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं होता लेकिन उसे चोट आती है. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद से हर कोई सावधानी बरतने की बात कर रहा है.


जानें वीडियो में क्या है खास


वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की वर्कआउट के लिए मशीन के पास पहुंचती है. उसका ध्यान कहीं और होता है. वह जैसे ही बैठने लगती है कि सीट पीछे की ओर चली जाती है, जिसकी वजह से उसका बैलेंस बिगड़ जाता है. बैलेंस बिगड़ने के बाद वह लड़खड़ा कर गिर जाती है. इसके बाद वहां मौजूद शख्स उसे उठाने आता है. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि कुछ लोग सावधानी बरतने की भी बात कर रहे हैं. इस वीडियो को ट्विटर (X) पर @NoContextHumans नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसको अब तक 9 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. आप भी देखें ये वीडियो.




लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया


वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सावधानी हटी, दुर्घटना घटी.' एक और यूजर ने लिखा, 'हर काम में ध्यान रखना बेहद जरूरी है.'


ये भी पढ़ें-


Viral Video: शख्स ने जीभ से बना डाली विराट कोहली की तस्वीर, वीडियो देखकर हर कोई हैरान!