Girl Jump into River: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक लड़की हाईवे से नीचे कूदने का प्रयास कर रही है. हाईवे के नीचे गहरी खाई और बहती नदी नजर आ रही है. अगर लड़की नीचे गिर जाती तो उसकी जान जाना तय था.

पुलिसकर्मियों ने दिखाई सतर्कता

इसी बीच वहां मौजूद तीन ट्रैफिक पुलिसकर्मी तुरंत सक्रिय हो गए. उन्होंने बिना देर किए मौके पर पहुंचकर लड़की को पकड़ लिया और उसे खींचकर सुरक्षित जगह पर ले आए. पुलिसकर्मियों की सतर्कता और साहस ने उस लड़की की जान बचा ली. यह पूरा घटनाक्रम वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और फिर यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

वीडियो सामने आने के बाद लोग पुलिसकर्मियों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि पुलिस को अक्सर कठोर छवि के साथ देखा जाता है, लेकिन ऐसे मौके पर वही पुलिस लोगों की जिंदगी की सबसे बड़ी सहारा बन जाती है. वहीं, कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि अगर पुलिसकर्मी सही समय पर नहीं पहुंचते तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो किस शहर या किस राज्य का है. लेकिन जिस तरह से ट्रैफिक पुलिस ने तेजी और जिम्मेदारी दिखाते हुए लड़की की जान बचाई है, उसने सभी का दिल जीत लिया है.

यह घटना समाज के लिए एक संदेश भी है कि जिंदगी किसी भी समस्या से बड़ी होती है. अगर कोई मुश्किल है तो उसका समाधान खोजा जा सकता है, लेकिन जान गंवाना किसी भी स्थिति में सही विकल्प नहीं है. पुलिसकर्मियों का यह मानवीय चेहरा लोगों को याद दिलाता है कि कानून व्यवस्था के साथ-साथ उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी आम जनता की सुरक्षा है.

ये भी पढ़ें-

Video: खुले नाले में साइकिल समेत गिरा 60 साल का बुजुर्ग, सामने आया नगर निगम की लापरवाही का वीडियो