Trending Video: सोशल मीडिया (Social Media) के जमाने में रील (Reel) बनाना ट्रेंड (Trend) में है. यूजर्स रील बनाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते हैं. सिर्फ लाइक्स और कमेंट्स के लिए रील बनाने के लिए कुछ लोग सारी हदें पार कर देते हैं. अपनी जान की फिक्र किए बिना बस रीन बनाने के बारे में सोचते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहा ये वीडियो काफी खतरनाक (Dangerous) है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक लड़की समुद्र (Ocean) किनारे खड़ी होकर रील्स बना रही है, लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जो आप सोच भी नहीं सकते. वीडियो देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

तेज लहर आई और...

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि समुद्र किनारे बहुत से लोग इकट्ठा हैं और लहरों को देखकर कुछ लोग शोर मचा रहे हैं तो कुछ लोग वीडियो बनाने में जुटे हैं. इसी बीच एक लड़की रील बना रही है और बिल्कुल समुद्र किनारे खड़ी है, तभी अचानक तेज लहर आती है और लड़की को बुरी तरह से गिरा देती है.

आईपीएस अधिकारी ने ट्वीट किया वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबड़ा (IPS Dipanshu Kabra) ने ट्विटर पर शेयर किया. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- आपकी 'जिंदगी' आपके 'लाइक्स' से ज्यादा जरूरी है. वीडियो को अब तक 1.93 लाख बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Watch: शॉपिंग बैग से बना दी कुत्ते की ड्रेस, महिला ने लगाया ऐसा गजब का दिमाग

ये भी पढ़ें- Shocking: साड़ी में जिम करती है ये फिटनेस ट्रेनर, शरीर में लचीलापन देख चौंक जाएंगे आप