Shin Chan Girl Viral Video: सोशल मीडिया पर आपको आए दिन तरह-तरह की वीडियो वायरल होती हुई नजर आ जाती है. इन वीडियो में अलग-अलग तरह के लोग अलग-अलग तरह की हरकतें करते हुए नजर आ जाते हैं. कुछ लोग जानबूझकर इस तरह की हरकतें करते हैं की सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो वायरल हो जाए तो वही कुछ लोगों के अंदर का टैलेंट होने सोशल मीडिया पर वायरल कर देता है.

इन दोनों एक वीडियो वायरल हो रही है इसमें एक लड़की स्कूटी से जा रही होती है. और उसे ट्रैफिक पुलिस रोक लेती है. इसके बाद लड़की शिनचेन की आवाज में ट्रैफिक पुलिस से बात करने लगती है. ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर लड़की को समझाइिस देता है. तो लड़की शिनचैन की भाषा में ही बिल्कुल शिनचैन बनकर बात करने लगती है. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

ट्रैफिक पुलिस से लड़की ने शिनचेन की आवाज में बात की

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की ट्रैफिक पुलिस के बीच में खड़ी हुई नजर आती है. लड़की स्कूटी चला रही होती है वह भी बिना हेलमेट के ऐसे में ट्रैफिक पुलिस अफसर उसे रोक करके उसका नाम पूछता है. लेकिन लड़की उसे अपना नाम ना बात करके कहती है 'मेरा नाम है शिनचैन नोहारा' इसके बाद ट्रैफिक पुलिस अफसर कहता है 'बेटा नाम बता अपना मैं चालान कर रहा हूं आपका.' लड़की इतने में भी सीरियस नहीं होती वह शिनचैन की तरह ही बात करती रहती है.

यह भी पढ़ें: शख्स ने मौत के साथ किया 290 किमी का सफर, ट्रेन के नीचे लटककर पहुंचा जबलपुर

इसके बाद वह कहती है 'मेरे नाम शिनचैन नोहारा है, आप मेरी मॉम से पूछ सकते हैं.' इसके बाद ट्रैफिक पुलिस अफसर लड़की से कहता है 'बेटा हमेशा हेलमेट लगा कर चलो, वरना यमराज है आपको उठा ले जाएगा.' इसके बाद लड़की कहती है जी यह यमराज कौन है आपके पापा.' इसके बाद पुलिस वाला बड़ी मासूमियत से कहता है यमराज भगवान होता है और मुझे छोटे बच्चे आपके जैसे शरारत करते हैं उनको उठा ले जाता है. वीडियो लोगों को काफी आ रहा है पसंद.

 

यह भी पढ़ें: अनंत अंबानी की शादी, बिग बॉस में बड़ा पाव गर्ल से लेकर राम मंदिर शिलान्यास तक, देखिए साल 2024 के सबसे वायरल मोमेंट्स

क्या है शिन चैन की कहानी?

शिनचैन जापान का फेमस कार्टून कैरेक्टर है. लेकिन क्या आपको पता है यह एक असली घटना पर आधारित है. कहानी के मुताबिक, जापान में मिसाई नाम की एक महिला के दो बच्चे थे. जिनके बेटे का नाम शिनचैन और बेटी का नाम हिमावारी. दोनों ही बच्चे एक दुर्घटना में मारे गए थे. इसी घटना से प्रभावित होकर जापानी लेखक योशिता ओतसोइ ने इसे मंगा मैगजीन में जगह दी. जो साल 1990 में पहली बार प्रकाशित हुई थी. इसके बाद में यह कैरेक्टर टीवी सीरीज़ और फ़िल्मों में भी काफी पाॅपुलर हुआ. 

यह भी पढ़ें: 'मेरा बॉयफ्रेंड दिल्ली पुलिस में है...' सीट को लेकर दिल्ली मेट्रो में हुआ कलेश, वीडियो वायरल