Trending Girl With Spiders Video: कुछ जीव ऐसे होते हैं जिनका नाम लेते ही आपके मन में डर की स्थिति पैदा हो जाती है. मकड़ी, छिपकली, सांप इत्यादि ऐसे ही कुछ जीव हैं जिन्हें देखते ही सिट्टी-बिट्टी गुम हो जाती है. ऐसे में वायरल हो रहा ये वीडियो यूजर्स को हैरान, परेशान कर रहा है क्योंकि इसमें एक छोटी बच्ची को बड़ी-बड़ी मकड़ियों के साथ खेलते दिखाया गया है.

सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची का विशाल मकड़ी के साथ खेलते हुए एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो (twitter video) में एक छोटी लड़की निडर होकर कई बड़ी मकड़ी के साथ खेलती नजर आ रही है. ये लड़की बड़ी लापरवाही से उन मकड़ियों को उठा लेती है जैसे कोई खिलौना उठा रही हो. इन मकड़ियों को इस लड़की के हाथों और पीठ पर रेंगते वीडियो में देखा जा सकता है जैसे कि यह कोई नकली चीज हो.

वीडियो देखें:

यूजर्स ने लड़की की तारीफ़

इस अनोखे वीडियो को ट्विटर पर एक बेस्ट वीडियोज (Best Videos) अकाउंट द्वारा पोस्ट किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन भी लिखा हुआ है कि, "दिस स्पाइडर गर्ल" (This Spider Girl). शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को 178K से अधिक बार देखा चुका है और 620 से अधिक बार इस वीडियो को यूजर्स ने रीट्वीट भी किया है. यूजर्स इस लड़की की निडरता देखकर हैरान हैं और इस लड़की की बोल्डनेस की खूब तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

50 सेकंड में जिंदा बंदर निगल गया ये जानवर, हल्के दिल वाले Video से दूर रहें

Funny Video: कुत्ते ने मारी घोड़े की पीठ पर छलांग, यूजर्स को याद आई मजनू भाई की पेंटिंग!