Trending Video: वैलेंटाइन डे खत्म होते ही इसके कुछ नेगेटिव रूझान भी सामने आने लगे हैं. ये दिन प्यार करने वालों के लिए बहुत अहम माना जाता है और 14 फरवरी आने से एक हफ्ते पहले से चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रपोज डे, प्रोमिस डे, किस डे आदि जैसे रोमांटिक और क्यूट डेज के साथ इसे अलग-अलग तरह से मनाया जाता है. जहां लोग इस दिन को खास बनाने के लिए तरह-तरह के सरप्राइज से अपने बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड को खुश करने की कोशिश करते हैं, वही एक ऐसा वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें एक लड़के को अपनी गर्लफ्रेंड को सरप्राइज देना तब भारी पड़ गया, जब लड़की की मां ने उन दोनों को मिलते हुए देख लिया और लड़के की पिटाई कर दी.
ये वीडियो, वैलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले यानी किस डे (KIss Day) का बताया जा रहा है. इस वीडियो में लड़की की मां लड़के को पीटते हुए दिखाई दे रही है. वायरल वीडियो में लड़की स्कर्ट और टॉप पहने नजर आ रही है जबकि लड़का स्कूल यूनिफॉर्म पहने दिख रहा है. ये दोनों शायद लड़की के घर की छत पर मिल रहे थे जब एक बड़ी उम्र की महिला, जो शायद लड़की की माँ की तरह दिखती है, उनकी इस मुलाकात को बर्बाद कर देती है.
वीडियो देखिए:
मार खाकर भाग गया लड़का
वीडियो में आपने देखा कि लड़की की मां को देखकर लड़का छत पर पीछे छिपने की कोशिश करता है, लेकिन मां की नजर उस पर पड़ जाती है और उस लड़के की पिटाई कर देती है. लड़का मार खाता हुआ वहां से नौ दो ग्यारह हो जाता है. तब मां पलटकर, लड़की की ओर बढ़ती है. तब ये वीडियो यही आकर खत्म हो जाता है. इस वीडियो को जिस तरह से पेश किया गया है वो काफी फनी है, लेकिन काफी हद तक ये वीडियो नाटकीय मालूम पड़ता है.
ये भी पढ़ें:
दो डॉग की फिल्मी लव स्टोरी देख हंस पड़ेंगे आप, DDLJ के सीन से कम नहीं है ये Video