सोशल मीडिया पर कुछ सेकंड का एक वीडियो इन दिनों आग की तरह वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी रूह कांप सकती है. वीडियो में एक बेहद खूबसूरत लड़की झरने के किनारे पर इस तरह लेटी दिख रही है, जहां जरा सी भी लापरवाही इंसान की जान ले सकती है. झरना कोई मामूली नहीं, बल्कि हजारों फीट गहरी खाई में गहराई तक गिरता हुआ डेडली वॉटरफॉल है, जो देखने में तो खूबसूरत है, लेकिन उसकी गर्जना भी डराने के लिए काफी है. हालांकि, इस लड़की को अपनी जान से ज्यादा शायद इंस्टाग्राम की रील प्यारी है. वो मौत को नजरअंदाज कर, पत्थरों पर लेटकर वीडियो बनवाती दिख रही है. इस रील को देखकर जहां कुछ लोग हैरान हैं. वहीं, हजारों यूजर्स गुस्से से उबल पड़े हैं, क्योंकि ये सिर्फ एक वीडियो नहीं, बल्कि जिंदगी से खिलवाड़ का लाइव उदाहरण है.


झरने पर खतरनाक अंदाज में लेटी लड़की


वायरल वीडियो में लड़की किसी ऊंचे और बेहद खतरनाक झरने के एकदम किनारे पर लेटी है. उसके नीचे सिर्फ गहराई और मौत है. पानी की धार इतनी तेज है कि अगर कोई पत्थर से जरा सा भी फिसल जाए तो सीधे हजारों फीट नीचे खाई में जा गिरे. झरने के आसपास की सतह पूरी तरह गीली और फिसलन भरी है, लेकिन लड़की न तो डरी है, न ही अलर्ट दिखी. वो कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराती है, पोज देती है और वीडियो शूट कराती है. देखने में ये झरना इतना भयानक है कि वीडियो देखने वाले यूजर्स तक सहम गए हैं. कमेंट बॉक्स में लोगों ने सवाल उठाए हैं कि क्या रील के चक्कर में अब लोग मौत के साथ खिलवाड़ करना भी फैशन समझने लगे हैं? कुछ लोगों ने लिखा..."एक बार पैर फिसल जाता तो लाइक-शेयर के चक्कर में जान चली जाती."






वीडियो देख सिहर उठे लोग


वीडियो में हवा की सनसनाहट, झरने की गर्जना और नीचे दिखाई देती खाई ऐसी है कि किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. लेकिन लड़की की लापरवाही डर और होश दोनों की हदें पार करती नजर आती है. कई यूजर्स ने इस वीडियो को देख 'डोंट ट्राय दिस', 'रिपोर्ट द वीडियो' और 'रेकलैस बिहेवियर' जैसे शब्दों के साथ ट्रोल भी किया है. वीडियो की भयावहता इतनी ज्यादा है कि कई यूजर्स ने इसे देखकर फोन का स्क्रीन घुमा लिया या स्किप कर दिया. कुछ ने इसे "अब तक का सबसे डरावना इंस्टाग्राम रील" तक कह डाला.


यह भी पढ़ें: गुटकेबाज दुल्हन! अपनी शादी में दुल्हन ने पीटा कूटा और फांक लिया मावा, वायरल हो रहा वीडियो


यूजर्स बोले, लड़की की मानसिक स्थिति चेक कराई जाए


वीडियो को @Sheetal2242 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...देखने पर लग रहा है कि किसी ने पीछे से पकड़ा हुआ है. एक और यूजर ने लिखा...ऐसे लापरवाहों को घसीटकर थाने में डाल देना चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....लगता है इस लड़की और इसका साथ देने वालों की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.


यह भी पढ़ें: बागपत के ऐतिहासिक 'चाट युद्ध' के बाद कानपुर में भी हुआ संग्राम, ग्राहकों के लिए भिड़ गए दुकानदार, वीडियो वायरल