Trending Ladki Ka Video: सोशल मीडिया पर बच्चों के वीडियो पोस्ट किए जाने के साथ ही धमाल मचाने लगते हैं. इन नन्हे मुन्नों की क्यूट हरकतें और शरारतें, यूजर्स का दिन बना देती हैं. ऐसा ही एक वीडियो, एक छोटी बच्ची का वायरल हो रहा है, जो पानी से भरे गढ्ढों में उछलते कूदती नजर आती है और नीचे गिरने के बाद भी मुस्कुराती है.
बच्चों को मस्ती करते हुए वीडियो में देखना सभी को पसंद आता है. बचपन में आप भी पानी के गढ्ढों को देखकर अक्सर उसपर पैर मार दिया करते होंगे. दोस्तों के साथ पानी में कूदना बचपन की अनमोल यादों में से एक है, जिसे शायद अब ज्यादातर लोग मिस करते हैं. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस क्यूट वीडियो में एक छोटी बच्ची को बरसती पानी से भरे गढ्ढों में खेलते हुए और मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. ये क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
वीडियो देखिए:
गिरने के बावजूद खेलती रही बच्ची
वीडियो में आपने देखा कि एक छोटी लड़की गुलाबी जैकेट और स्कर्ट पहने हुए है और वह एक पोखर यानी पानी से भरे गड्ढे में कूद रही है. जल्द ही, वो अपना संतुलन खो बैठती है और नीचे धड़ाम से गिर जाती है, लेकिन गिर जाने के बावजूद वह मुस्कुराती हुई उठ जाती है और खेलना जारी रखती है.
वायरल हुआ क्यूट वीडियो
इस दिलचस्प वीडियो को एक यूजर "Buitengebieden" ने ट्विटर पर शेयर किया है. शेयर किए जाने के बाद से, वीडियो को अब तक 5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और वीडियो को 15 हजार लाइक्स भी मिल चुके हैं. सात सेकंड की इस छोटी मगर क्यूट क्लिप को कैप्शन दिया गया है, "बच्चों और पोखर.."
ये भी पढ़ें: