Dance in Train Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो की धाक देखी जा रही है. रोमांच से भरे स्टंट वीडियो से लेकर कई फनी वीडियो रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले सबसे ज्यादा वीडियो में डांस वीडियो की धाक अभी भी बनी हुई है. वायरल होने वाली ज्यादातर वीडियो में डांस वीडियो में कमाल के मूव्स दिखा रहे लोगों को देख यूजर्स काफी प्रभावित होते हैं.

हाल ही में एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक लड़की को डांस करते देखा जा रहा है. जिसमें वह चलती ट्रेन के अंदर यात्रियों के सामने हैरतअंगेज अंदाज में काफी बोल्ड डांस करती है. जिसे देख हर कोई उसका दीवाना हो गया है. ऐसे में यह वीडियो सोशल मीडिया पर सभी को हैरान कर रहा है. वहीं यूजर्स इस वीडियो के इतने दीवाने हो गए हैं कि वीडियो को बार-बार लूप में देख रहे हैं.

ट्रेन में लड़की ने किया डांस

फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे इंस्टाग्राम पर साह काजल नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इंस्टाग्राम बायो के अनुसार वीडियो में डांस कर रही काजल खुद को इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 9 का प्रतियोगी बता रही हैं. इसके साथ ही वीडियो में वह चल रही ट्रेन के अंदर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सॉन्ग 'सामी-सामी' पर थिरकती नजर आई हैं.

वीडियो को मिले 5 मिलियन व्यूज

वीडियो में काजल ने बेहतरीन डांस मूव्स के साथ ही काफी बोल्ड अंदाज में डांस किया है. जिसे एक बार देखने के बाद यूजर्स इसे बार-बार देखने को मजबूर हो रहे हैं. यहीं कारण है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 2 लाख 38 हजार से ज्यादा लाइक्स और 5.8 मिलियन तकरीबन 58 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फिलहाल सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस तरह से ट्रेन में डांस करने को लेकर काजल के स्पोर्ट में नजर आए तो वहीं कुछ ने इसे ओवरएक्टिंग और पब्लिसिटी स्टंट बताया है.

यह भी पढ़ेंः Video: ट्रक में लदे लोहे से टकराई गाड़ी, गाड़ी के अंदर तक घुस गए सरिए...