Trending Video: देश में ज्यादातर लोगों के दिन की शुरुआत न्यूज पेपर के साथ होती है. भारत में तो कई लोग ऐसे हैं जो सुबह अगर खबरें न पढ़ें तो उनके दिन की शुरुआत ही नहीं हो पाती है. ऐसे में लाइक्स और व्यूज पाने के लिए कुछ लोग ऐसे हैं जो न्यूज पेपर की शक्तियों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की अखबार की शक्तियों का गलत इस्तेमाल करती दिखाई दे रही है. उसने अखबार को पढ़ने की जगह पहन लिया है और इसे साड़ी की तरह ओढ़ कर वो कैमरे पर पोज दे रही है. यूजर्स का कहना है कि दीदी पापा परेशान हो रहे होंगे, उन्हें उनका अखबार वापस लौटा दीजिए.
लड़की ने अखबार से बनाई साड़ी
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की जिसने अजीब ड्रेसिंग का नमूना लोगों के सामने पेश किया. वीडियो में लड़की ने अखबार से बनी साड़ी पहनी हुई है, जो उसके क्रिएटिव अंदाज को दिखा रही है. पापा की परी ने घर से पापा का अखबार लेकर इसकी साड़ी बनाकर ओढ़ ली है, जिसके बाद लोग अचंभे में पड़ गए हैं. हालांकि यह वीडियो खासकर उन लोगों का ध्यान खींच रहा है, जो फैशन और कला में कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं. अखबार की साड़ी को इतने सलीके और स्टाइल से तैयार किया गया है कि यह एक फैशन स्टेटमेंट जैसा लग रहा है.
उर्फी जावेद का आ जाएगा ख्याल
अखबार की साड़ी पहन कर लड़की तरह तरह के पोज दे रही है. वह अखबार के पल्लू को किसी फिल्मी एक्ट्रेस की तरह हवा में गोते खिला रही है. अखबार को अनोखे तरीके से चिपका कर ऐसे एडजस्ट किया गया है जैसे किसी प्रोफेशनल डिजाइनर ये ड्रेस बनाई हो. हालांकि वीडियो देखकर आपको कहीं न कहीं उर्फी जावेद का भी ख्याल आ ही गया होगा. बहरहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है और यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को artbeats_diary नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 8.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...उर्फी जावेद का मार्केट खाने आ गई. एक और यूजर ने लिखा...पापा को वापस दे आओ, अखबार खोज रहे होंगे. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कमाल की कला है भाई.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग