सोशल मीडिया और चीनी मीडिया में इन दिनों एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यह कहानी है चीन के गुआंगडोंग प्रांत के झानजियांग शहर के एक 19 साल के लड़के की. यह लड़का एक किशोरी लड़की के प्यार में फंस गया. लड़की ने उसे अपने जाल में फंसाकर पड़ोसी देश म्यांमार में धोखेबाज गिरोह के हवाले कर दिया. वहां उसे चार महीने तक कैद में रखा गया और तरह-तरह की यातनाएं दी गईं.

अपने बॉयफ्रेंड को ठगों के हाथों बेच आई लड़की

यह घटना तब शुरू हुई जब युवक की मुलाकात 17 साल की लड़की से एक पूल हॉल में हुई. लड़की हमेशा चमक-धमक वाले कपड़े पहनती थी और नकली ब्रांडेड बैग लेकर आती थी. वह खुद को अमीर और खास दिखाती थी. लड़का उसकी तरफ जल्दी ही खिंच गया. लड़की अक्सर अपने परिवार के दक्षिण एशिया में काम करने की कहानियां सुनाती थी, लेकिन कभी कोई सबूत नहीं देती थी. कुछ ही दिनों में उसने लड़के को पड़ोसी देश जाने और नौकरी करने का लालच दिया. घरवाले मना करते रहे, लेकिन लड़का नहीं माना और इस साल फरवरी में वह लड़की के साथ चोरी-छिपे थाईलैंड चला गया.

इस तरह दिया साजिश को अंजाम

थाईलैंड पहुंचने के बाद जब दोनों म्यांमार बॉर्डर के पास पहुंचे, तो लड़की ने अचानक कहा कि उसे किसी से मिलना है. उसने लड़के को बीच रास्ते छोड़ दिया और खुद चली गई. थोड़ी देर बाद हथियार लिए बदमाश वहां आए और लड़के को पकड़कर ले गए. बदमाशों ने उसका मोबाइल और सारे कागज छीन लिए. लड़के ने अपनी बहन को आखिरी बार एक संदेश भेजा था कि उसे बंदूकधारी लोग उठा ले गए हैं. इसके बाद उसका फोन बंद हो गया. 

यह भी पढ़ें: यमराज का भैंसा आ ही रहा होगा... बिजी सड़क पर बाइक से खतरनाक स्टंट करता दिखा युवक, यूजर्स बोले- इस बेवकूफी के लिए 2 शब्द

यूजर्स का ठनक गया माथा

अपहरणकर्ताओं ने उसे एक गुप्त जगह पर कैद कर दिया. वहां उसका सिर मुंडवा दिया गया और रोज 16-20 घंटे कंप्यूटर पर बैठाकर अपने ही देश के लोगों को धोखा देने पर मजबूर किया गया. अगर वह काम पूरा नहीं करता तो उसे लाठियों और लोहे की छड़ों से बुरी तरह पीटा जाता था. सोशल मीडिया पर जैसे ही ये मामला वायरल हुआ वैसे ही यूजर्स ने तरह तरह की रिएक्शन देने शुरू कर दिए. किसी ने कहा कि प्यार धोखा है इससे दूर रहो. एक और यूजर ने लिखा...जो दिखावा करता है असल में उसके पास कुछ नहीं होता, वो सब उधार पर चल रहा होता है.

यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना