Trending Dance Video: इंटरनेट की दुनिया में बच्चों के वीडियो सबसे ज्यादा पॉपुलर होते हैं क्योंकि इनके वीडियो लोगों का भरपूर मनोरंजन करने में सक्षम होते हैं. बच्चों को डांस करते हुए देखना और भी ज्यादा रोमांचकारी होता है. ऐसा ही एक वीडियो छोटी बच्ची का भी खूब पसंद किया जा रहा है जो 90s के एक हिट गाने पर डांस कर रही है.

ऑनलाइन एक बढ़िया डांस वीडियो वायरल (Viral Dance Video) हो रहा है जिसे देखकर आपके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान आ जायेगी. इस वीडियो में एक लड़की धांसू एक्सप्रेशन देकर अपने डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही है. छोटी लड़की ने गोविंदा और करिश्मा कपूर के "तुम तो धोखेबाज़ हो" गाने पर डांस किया है. वीडियो में दिख रहे उसके हाव भाव ने लोगों का दिल जीत लिया है.

वीडियो देखिए:

वीडियो में आपने देखा कि एक छोटी लड़की दो पोनीटेल बनाए हुडी पहने हुए है और बॉलीवुड के हिट गाने पर थिरकती हुई दिखाई दे रही है. लड़की ने अपने बेहतरीन भावों और एनर्जी से भरे डांस मूव्स के साथ सोशल मीडिया के लोगों का दिल चुरा लिया है.

डांस में एक्सपर्ट है लड़की

इंस्टाग्राम बायो के अनुसार इस 5 साल लड़की का नाम आध्याश्री उपाध्याय है जो असम से है और डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर सीजन 5 में दूसरी रनर अप रह चुकी है. इस डांस वीडियो को अध्याश्री उपाध्याय के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया गया है. वीडियो के कैप्शन में गाने की लाइन लिखी हुई है कि, "तुम तो धोखेबाज हो वादा करके भूल जाते हो"

ये भी पढ़ें:

छोटी लड़कियों ने किया "मेरे सपनों की रानी" पर जबरदस्त डांस, Video में दिखा धांसू एक्सप्रेशन

ग्रैविटी पर भारी पड़ा आंटियों का डांस, जबरदस्त है ये डांस Video