Trending Ladki Ka Dance Video: स्कूल में होने वाले समारोह वास्तव में स्टूडेंट्स के लिए किसी फेस्टिवल से कम नहीं होते हैं. कई बच्चे इन समारोहों में भाग लेने के लिए काफी उत्सुक होते हैं और अपने डांस, गाने, एक्टिंग आदि से सभी का मनोरंजन भी करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक बच्ची का भी वायरल है, जो स्कूल के फंक्शन में बढ़िया डांस करते हुए नजर आ रही है.

ट्विटर पर छोटी बच्ची का अपने स्कूल के दिवाली फंक्शन (Diwali Function) में डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. छोटी सी क्लिप में ये बच्ची स्कूल यूनिफॉर्म पहने हुए, भारी भीड़ के सामने खड़ी स्टेज पर परफॉर्म कर रही है. लड़की का डांस देखने में बेहद क्यूट लगता है, जो यूजर्स का दिल जीत रहा है. ये छोटी लड़की 'मेरा बलमा बड़ा सयाना' गाने पर डांस कर रही हैं. जैसे ही वह डांस करती है, सभी छात्र और शिक्षक उसके लिए तालियां भी बजाते दिखाई देते हैं.

वीडियो देखिए:

 

वायरल है ये डांस वीडियो

ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को "@Gulzar_sahab" पर शेयर किया है. शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो 74 हजार बार देखा जा चुका है और इसे 5600 के करीब लाइक और सैकड़ों कमेंट्स भी मिल चुके हैं. वीडियो के कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने लिखा कि, "वाह...अद्भुत नृत्य छोटे बच्चे का." एक दूसरे यूजर ने कहा कि, "उसके डांस प्रदर्शन में प्रोत्साहन देखें." एक तीसरे यूजर ने लिखा है कि, "यह इतना बढ़िया वीडियो है. बधाई इस छोटी सी बच्ची को शुभकामनाएं."

ये भी पढ़ें:

बच्ची ने की चीते को सहलाने की कोशिश, अंजाम देखकर कोई भी सहम जाएगा