सोशल पर इन दिनों वायरल वीडियो की भरमार देखने को मिल रही है. जिसमें कुछ ऐसे भी वीडियो सामने आते हैं, जो आपको अपना पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर देते हैं. फिलहाल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की को एटीएम से पैसे निकालते देखा जा रहा है. एटीएम से पैसे निकालने का लड़की का अंदाज इतना निराला है कि हर किसी की हंसी निकल पड़ी है.

अमुमन हम सभी ने एटीएम से पैसे निकाला ही होगा. इस दौरान कभी हमें भारी भरकम भीड़ तो कभी एक दम शांत एटीएम की दर्शन होते हैं. वहीं आमतौर पर एटीएम से पैसे निकालते वक्त हर किसी को शांत ही देखा जाता है. फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में लड़की धमाल मचाते हुए एटीएम से पैसे निकालते देखा जा रहा है. 

एटीएम से पैसा निकाल रही लड़की का अंदाज इतना प्यारा है कि हर कोई इस पर अपना दिल हारते दिख रहे हैं. वीडियो में लड़की को एटीएम से पैसे निकालने के दौरान फुर्तीले अंदाज में डांस करते देखा जा रहा है. एटीएम से पैसे निकलने के बाद लड़की को खुशी से झूमते भी देखा जा सकता है. जिसे देख हर कोई हैरान हो रहा है.

वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर तेजी से लाखों व्यूज के साथ ही हजारों लाइक्स मिल रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया जा रहा है. वीडियो को देख हौरान हो रहे यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. कुछ का कहना है कि वह लड़की अपनी पहली सैलरी निकालने पहुंची थी. वहीं कुछ का कहना है कि पैसे से खुशी भी खरीदी जा सकती है.

इसे भी पढ़ेंःशादी में पंडित ने दूल्हे की कमाई को लेकर कह दी ऐसी बात, तपाक से दुल्हन ने दिया मुंहतोड़ जवाब

यूक्रेन की महिलाओं को फ्लर्टी मैसेज भेज रहे रूसी सैनिक, मिलने के लिए भी बुलाया