Trending Video: कहते हैं शौक बड़ी चीज होती है. शौक के चलते इंसान किसी भी हद तक चला जाता है. किसी को स्काई डाइविंग का शौक होता है तो किसी को मौत से खेलने में मजा आता है. कोई घूमने का शौकीन है तो कोई खाने का शौकीन है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें एक लड़की को अजीब सा शौक चढ़ गया है. लड़की पैराग्लाइडिंग करते हुए अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है.
लड़की ने हजारों फीट की ऊंचाई पर मनाया बर्थडे
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की जो दिखने में एक किशोरी जितनी लग रही है उसने अपना बर्थडे मनाने का एक अनोखा तरीका खोजा है. लड़की पैराग्लाइडिंग करते हुए आसमान में पहुंची और वहीं पर अपने जन्मदिन के सेलिब्रेशन की तैयारी शुरू कर दी. वायरल वीडियो में लड़की के हाथ में एक केक का बॉक्स है और एक बीयर की कैन है. पैराग्लाइडिंग करते हुए वो पहले केन को खोलने की कोशिश करती है, जब कैन खुल जाता है तो लड़की कोल्ड ड्रिंक को हजारों फीट की ऊंचाई पर हवा में उछालती हुई दिख रही है.
पैराग्लाइडिंग पर बर्थडे और लंबे जीवन की कामना
मजेदार बात ये रही कि इंस्टाग्राम से शेयर करते हुए वीडियो में लड़की के लंबे जीवन की कामना की गई है. जिसे पढ़कर यूजर्स भी सदमे में आ गए हैं, कि कोई पैराग्लाइडिंग करते हुए लंबे जीवन की कामना कैसे कर सकता है. हैरानी की बात ये है कि छोटी उम्र की लड़की ऐसा करते हुए बिल्कुल भी नहीं घबरा रही है. जबकि पिछले दिनों पैराग्लाइडिंग के कुछ वीडियो वायरल हुए थे जिनमें लोग बुरी तरह से डरे हुए थे.
वीडियो को bir_billing_shooters नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ऐसे में कई दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी यूजर इस तरह के सेलिब्रेशन को खतरनाक करार देते हुए लड़की के अभिभावकों की निंदा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: जीता जागता भूत देखा है? लड़के ने पब्लिक के बीच कर दी ऐसी हरकत, डरकर भागने लगे लोग