Trending Bhangra Video: अपनी खुशी को जाहिर करने का सबसे शानदार तरीका डांस करना होता है. शादी समारोह, पार्टी, स्टेज पर आपने लोगों को अक्सर अपने शानदार डांस मूव्स (Dance Moves) दिखाते हुए देखा होगा. आपने ये भी नोटिस किया होगा कि डांस की मस्ती में डूबे ये लोग आस-पास के लोगों की फिक्र किए बगैर, बस अपनी धुन में, अपने धमाकेदार डांस से अपने पल को एंजॉय करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक युवती का भी वायरल हुआ है, जिसको स्टेज पर किसी फंक्शन के बीच में जोरदार तरीके से भांगड़ा करते हुए कैप्चर किया गया है.
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही इस डांस रील में एक लड़की स्टेज पर बिना किसी की परवाह करे, जोशीले अंदाज में पंजाबी बीट पर भांगड़ा कर रही है. उसकी परफॉर्मेंस से आस पास खड़े लोग भी काफी प्रभावित दिखाई देते हैं. वीडियो देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि किसी फंक्शन के दौरान, युवती से किसी ने डांस करने की गुजारिश की होगी, जिस पर ये युवती अपने शानदार डांस मूव्स दिखाने लगती है.
वीडियो देखिए:
वायरल है ये भांगड़ा डांस वीडियो
वीडियो में आपने एक युवती को गुलाबी रंग के सूट में बहुत ही सहजता से भांगड़ा करते हुए देखा. सलवार-कुर्ता और दुपट्टा ओढ़े ये युवती, भांगड़ा डांस को इतनी धमाकेदार स्टाइल से करती है, कि स्टेज पर मौजूद लोग भी बस देखते रह जाते हैं. हौसला बढ़ाने के लिए वीडियो में लोगों को इस युवती की परफॉर्मेंस के दौरान ताली बजाते हुए भी देखा जा सकता है. जिस किसी ने भी ये वीडियो देखा वो खुद इसे लाइक करने से रोक न पाया. यही वजह है ये वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसका पूरा क्रेडिट इस युवती के जोशीले अंदाज में किए गए भांगड़ा डांस (Viral Bhangra Dance) को जाता है.
ये भी पढ़ें-
सड़क किनारे कुत्तों को खाना खिला रही थी लड़की, SUV ने मारी जोरदार टक्कर