सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त बवाल मचा रहा है. वीडियो में जो नजारा दिखता है, वो हर किसी के रोंगटे खड़े कर देता है. लेकिन अंत ऐसा है कि देखने वाले ताली बजाए बिना नहीं रह पा रहे. वीडियो की शुरुआत होती है एक लड़की से, जो आम दिनों की तरह सीढ़ियों से नीचे उतर रही होती है. तभी वहां खड़े तीन-चार लड़कों की नजर उस पर पड़ती है. उनमें से एक लड़का उसे छेड़ने की कोशिश करता है, बाकी भी उसके साथ हो लेते हैं. एक तो हद ही कर देता है, लड़की के हाथ से पर्स छीनता है और अपने साथी को उछालकर देता है, जैसे ये कोई मस्ती का मैदान हो. लेकिन अब जो होता है वो आपकी आजमाइश का वक्त होने वाला है, वीडियो वायरल है, चलिए आपको बताते हैं.

लड़की ने गुंडो को बुरी तरह से कूटा

फिर जो होता है, वो किसी एक्शन फिल्म से कम नहीं होता. लड़की ने अपने शांत चेहरे से जैसे ही गुस्से का नकाब हटाया, उन लड़कों की शामत आ गई. उसने एक-एक करके सबकी ऐसी ठुकाई की कि देखने वाले दंग रह गए. लातें, घूंसे, चांटे, यहां तक कि बाल पकड़कर घसीट-घसीट कर सबकी धुलाई कर दी. लड़कों को शायद लगा था कि वो अकेली लड़की कुछ नहीं कर पाएगी, लेकिन उन्होंने अंदाजा नहीं लगाया था कि वो लड़की सिर्फ अकेली नहीं, एक तूफान थी.

उन्होंने जिसको कमजोर समझा, उसी ने उन्हें धूल चटा दी. इधर कुटाई चल रही थी और उधर बाकी लड़के अफसोस जताते हुए सोच रहे थे कि यहां से जान बचाकर भागा कैसे जाए. इतना सब कुछ वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया जो अब वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: शर्म करो, हमरा ब्याह लीक नहीं हुआ लेकिन BPSC का पेपर...'खान सर' ने ले लिए बिहार सरकार के मजे; वीडियो वायरल

यूजर्स ने किया फुल सपोर्ट

वीडियो को एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अगर ये भारत में होता को लड़की को जेल हो जाती. एक और यूजर ने लिखा...हर लड़की को इतना ही मजबूत होना चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बहुत अच्छा किया, इससे भी बुरा मारना था.

यह भी पढ़ें: सो रहे शख्स के पास से गुजर गई मौत, वीडियो देख दहल गया यूजर्स का दिल